36.1 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025

चुनाव से ठीक पहले दिल्ली एसम्ब्ली स्पीकर राम निवास गोयल ने लिया संन्यास!

Ram Niwas Goel Retires Active Politics: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी घमासान तेज होता जा रहा। इसी बीच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने एक्टिव पॉलिटिक्स से संन्यास का ऐलान कर दिया। केजरीवाल को लिखे पत्र में उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। जानिए आप मुखिया ने इस पर क्या कहा।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

New Delhi: दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की बात कही है. इसके लिए गोयल ने बढ़ती उम्र का हवाला दिया है. उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों से मिले सम्मान का आभार जताया है।

76 साल के राम निवास गोयल ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि बढ़ती उम्र के चलते राजनीति से सन्यास ले रहे हैं. उन्होंने लिखा कि शहादरा विधानसभा के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मैंने कुशलतापूर्वक अपना दायित्व निभाया. आपने हमेशा मुजे बहुत सम्मान दिया, जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा.

गोयल ने आगे कहा कि मैं अपनी बढ़ती उम्र के कारण खुद को चुनावी राजनीति से अलग करना चाहता हूं. साथ ही मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं पार्टी में रहकर तन-मन-धन से सेवा करता रहूंगा.

गोयल साहब हमारे अभिभावक थे, हैं और रहेंगे- केजरीवाल

विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल के चुनाव ना लड़ने के फैसले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि रामनिवास गोयल जी का चुनावी राजनीति से अलग होने का निर्णय हम सभी के लिए एक भावुक क्षण है. उनके मार्गदर्शन ने वर्षों तक हमें सदन के अंदर और बाहर सही दिशा दिखाई है. अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य के चलते उन्होंने हाल ही में अभी कुछ दिन पहले ही चुनावी राजनीति से अलग होने की अपनी इच्छा जाहिर की थी. उनके निर्णय का हम सम्मान करते हैं. गोयल साहब हमारे परिवार के अभिभावक थे, हैं और हमेशा रहेंगे. पार्टी को उनके अनुभव और सेवाओं की भविष्य में भी हमेशा जरूरत रहेगी.

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!