27.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

फिल्मों पर Trump का फिल्मी फैसला! अब America में दिखेगी बाहर की फिल्मों पर 100% Tariff की गाज

फिल्मों पर Trump का फिल्मी फैसला! अब America में दिखेगी बाहर की फिल्मों पर 100% Tariff की गाज

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

America के Former President Donald Trump ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। इस बार उनका निशाना बना है विदेशी फिल्में। Trump ने ऐलान किया है कि America के बाहर बनने वाली हर फिल्म पर अब 100 प्रतिशत Tariff लगेगा। मतलब साफ है — अब हॉलीवुड समेत बाकी फिल्म इंडस्ट्री को America में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Trump ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘Truth’ पर यह बड़ा ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि America की फिल्म इंडस्ट्री तेजी से खत्म हो रही है और दूसरे देश अपने फिल्म निर्माताओं को तरह-तरह के फायदे देकर America से दूर कर रहे हैं। Trump ने इस पूरी साज़िश को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा तक बता दिया।

उन्होंने कहा कि वे अब Department of Commerce और US Trade Representative को आदेश दे रहे हैं कि विदेशों में बनी और America में आने वाली सभी फिल्मों पर 100% Tariff लगाया जाए। Trump का साफ कहना है कि फिल्में फिर से America में बननी चाहिए और हॉलीवुड को फिर से ताकतवर बनाना होगा।

इस फैसले का सबसे बड़ा असर हॉलीवुड पर पड़ने वाला है, जहां कई Projects की शूटिंग अब विदेशों में होती है। अब उन फिल्मों को America में रिलीज करने से पहले दोगुना खर्च करना होगा। इससे बजट पर सीधा असर पड़ेगा और विदेशी लोकेशन्स पर शूटिंग करना महंगा सौदा बन जाएगा।

Trump का यह फैसला न सिर्फ America की फिल्म नीति को बदल देगा, बल्कि वैश्विक फिल्म कारोबार को भी झटका दे सकता है। अब देखना यह है कि फिल्म इंडस्ट्री और दूसरे देश इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!