Karnataka सरकार की नई काम के घंटे बढ़ाने की योजना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है। अब राज्य में रोज़ाना 9 की जगह 10 घंटे और overtime मिलाकर 12 घंटे तक काम करवाने का प्रस्ताव रखा गया है। जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर memes और तंज की बाढ़ आ गई। यूजर्स ने इस फैसले को Infosys के Co-founder Narayan Murthy की उस पुरानी अपील से जोड़ दिया जिसमें उन्होंने भारतीय युवाओं से हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी।
सरकार Karnataka Shops and Commercial Establishments Act, 1961 और रूल्स 1963 में संशोधन करने की सोच रही है। नए प्रस्ताव के मुताबिक, हर दिन का कार्यकाल 10 घंटे तक और overtime 12 घंटे तक हो सकता है। वहीं, तीन महीने में overtime की सीमा भी 50 घंटे से बढ़ाकर 144 घंटे करने की तैयारी है। सरकार इसे business के लिए ‘Ease of Doing Business’ की दिशा में कदम बता रही है, लेकिन, Trade unions और समाजसेवी संगठन इसे मज़दूरों के हक़ पर सीधा हमला बता रहे हैं।
Karnataka govt is proposing to extend working hours to 12 hours for IT sector.
They should call it Narayan Murthy hours
— Ray Stings (@Purba_Ray) June 18, 2025
लेकिन असली तमाशा तो सोशल मीडिया पर देखने को मिला। एक यूजर ने लिखा, “Narayan Murthy का सपना अब पूरा हो गया।” दूसरे ने कहा, “इन घंटों का नाम ही ‘Narayan Murthy आवर्स’ रख दो।” एक और meme में दिखाया गया, “Murthy जी साइड में नाच रहे हैं।”
ट्विटर, Instagram से लेकर facebook तक, हर प्लेटफॉर्म पर memes की भरमार है। कुछ ने इस फैसले को युवा कर्मचारियों की मेंटल हेल्थ और निजी जिंदगी पर हमला बताया है।
अगर यह प्रस्ताव पास होता है, तो Karnataka देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहाँ इतना लंबा वर्किंग आवर कानूनी रूप से लागू होगा। लेकिन सवाल ये है—क्या India का युवा हंसते हुए यह बोझ उठाएगा, या फिर नाराजगी और विरोध की नई लहर उठेगी?