24 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

IND vs AUS (BGT): चकनाचूर हुआ कंगारुओं का घमंड, भारत ने बनाए ताबड़तोड़ रिकॉर्ड

BGT के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। जिसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जसप्रीत बुमराह के 8 विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 534 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 238 रन पर ऑल आउट हो गई।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की शुरुआत जीत के साथ करते हुए पर्थ टेस्ट मैच को 295 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस शानदार जीत के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। दरअसल, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में मेजबान टीम 238 रनों पर आउट हो गई।


डब्लूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भारत
भारतीय क्रिकेट टीम 15 में से 9 टेस्ट जीतकर डब्लूटीसी के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है। भारत के अब 110 पॉइंट्स हैं। भारत के ठीक नीचे 13 मैच में 90 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया है। अगर टीम इंडिया को अपने दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें 4-0 से ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में हराना होगा।

ट्रैविस हेड को जसप्रीत बुमराह ने किया आउट
हेड को 89 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह ने पंत के कैच आउट कराकर भारत को एक और अहम सफलता दिलाई। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने मिचेल मार्श को 67 गेंदों पर खेली गई 47 रनों की पारी का अंत कर दिया।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!