पाकिस्तानी ड्रामा को भारत के साथ-साथ दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, इन दिनों इंडिया में इनका क्रेज कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। फिर चाहें वो हानिया आमिर का कोई शो हो या किसी और का। ऐसे में अगर आप भी पाकिस्तानी ड्रामा देखने के फैन हैं, तो चलिए हम आपको 5 ऐसे बेस्ट शो बताते हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर फ्री में देख सकते हैं। इन शो का एक एपिसोड देखने के बाद आप इसके इतने फैन हो जाएंगे और पूरा ड्रामा खत्म किए बिना नहीं रह पाएंगे।
कभी मैं कभी तुम
फहाद मुस्तफा और हानिया आमिर स्टारर शो ‘कभी मैं कभी तुम’ भारत में भी खूब हिट रहा. वैसे भी हानिया आमिर की फैन फॉलोइंग पाकिस्तान में तो तगड़ी है ही साथ ही साथ भारत में भी खूब है. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के यहां भी खूब लोग कायल हैं.
जेंटलमैन
अगर आप सास बहू ड्रामा देखकर पक चुके हैं तो पाकिस्तानी सीरियल ‘जेंटलमैन’ एक अच्छा ऑप्शन है. माफिया पर बने इस शो में युमना जैदी और हुमायूं सईद लीड रोल में हैं. ये शो भी इस साल के टॉप पाकिस्तानी सीरियल्स की लिस्ट में है.
ज़फा
इस साल सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स में सबसे पहले नाम आता है ‘ज़ाफा’ का. इसकी शुरुआत जुलाई, 2024 में हुई थी. शो में मावरा होकेन, मोहिब मिर्जा और उस्मान मुख्तार जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. आप इस शो को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
इश्क मुरशिद
बिलाल अब्बास, दुरेशन सलीम और हीरा तरीन स्टारर पाकिस्तानी टीवी शो ‘इश्क मुरशिद’ ने भी इस साल लोगों का खूब दिल जीता. ये शो ड्रामा, रोमांस और ह्यूमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. इस भी आप यूट्यूब पर कभी भी देख सकते हैं.
मन जोगी
‘मन जोगी’ भी इस साल के सबसे बड़े हिट पाकिस्तानी सीरियल्स की लिस्ट में शामिल है. इस शो में हिबा कादिर और उसामा खान लीड रोल में हैं. आप इस शो को भी यूट्यूब पर कभी भी देख सकते हैं.