Delhi Atal Canteen Yojana : अटल कैंटीन योजना के तहत दिल्ली के गरीबों को सिर्फ 5 रुपये में भरपूर खाना मिलने जा रहा है। जी हां, पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी को सम्मान देते हुए ये घोषणा की गई है। उनकी 100वीं जयंती के उपलक्ष्य पर अटल कैंटीन की शुरुआत होगी। जानते हैं दिल्ली अटल कैंटीन योजना से जुड़ी 10 खास जानकारियां।
जरूरतमंदों को सस्ता और पौष्टिक भोजन मिलेगा- CM रेखा गुप्ता
यह अटल कैंटीन झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में खोले जाएंगे, जहां बड़ी संख्या में कम आय वाले लोग रहते हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए कहा- ‘100 करोड़ के बजट से 100 झुग्गी झोपड़ी कॉलोनियों में अटल कैंटीन की स्थापना कर जरूरतमंदों को सस्ता और पौष्टिक भोजन प्रदान करेंगे।’ सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि- ‘पिछली सरकार ने शीशमहल बनवाया, लाखों रुपए के टॉयलेट पॉट बनवाए, जबकि उनकी सरकार झुग्गीवालों के लिए टॉयलेट बनवाएगी।’ सीएम ने झुग्गियों के विकास के लिए बड़े फंड का ऐलान करते हुए कहा कि- ‘दिल्ली में एक बड़ा हिस्सा झुग्गी में रहता है। पहले भी बजट रखा जाता था लेकिन खर्च नहीं किया गया है। बुनियादी सुविधा तक नहीं दी गई।’
100 करोड़ के बजट से 100 झुग्गी झोपड़ी कॉलोनियों में अटल कैंटीन की स्थापना कर जरुरतमंदों को सस्ता और पौष्टिक भोजन प्रदान करेंगे। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य पर 100 अटल कैंटीन खोली जाएंगी, जहां कम कीमत पर पौष्टिक भोजन मिलेगा। #ViksitDelhiBudget pic.twitter.com/0FNyRfAGjl
— CMO Delhi (@CMODelhi) March 25, 2025
दिल्ली अटल कैंटीन से जुड़ी 10 बड़ी जानकारियां :
दिल्ली अटल कैंटीन का बजट ?
दिल्ली में 100 अटल कैंटीन खोले जाएंगे, जिसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ताकि जरूरतमंदों को सस्ता और पौष्टिक भोजन मिल सके।
दिल्ली अटल कैंटीन का लाभ किसको मिलेगा ?
दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, छोटे व्यापारी और बाकि वो लोग जिनकी आय बेहद कम है इसके अवाला, निम्न आय वर्ग के लोगों को भी दिल्ली की अटल कैंटीन में किफायती दरों पर खाना मिल सकेगा।
अटल कैंटीन कहां-कहां पर खोली जाएंगी ?
दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके, घनी आबादी वाले इलाकों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों के आसपास अटल कैंटीन खोली जाएगी ताकि लोग इसतक आराम से पहुंच सके।
झुग्गी बस्तियों के अलावा यहां भी खुलेगी कैंटीन
झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये का बजट, अटल कैंटीन योजना का उद्देश्य दिल्ली की समृद्धि में उन इलाकों को भी शामिल करना है, जिन्हें आज तक लाभ नहीं मिल पाया।

दिल्ली अटल कैंटीन किन लोगों को सौंपी जाएगी
अटल कैंटीन का संचालन स्वयं सहायता समूह या गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से किया जाएगा। माना जा रहा है कि गरीबों को 5 रुपये में पेट भरकर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
गरीबों के लिए दिल्ली सरकार की अटल कैंटीन योजना
दिल्ली सरकार ने गरीबों को स्वच्छ-पौष्टिक और सस्ता खाना उपलब्ध कराने के लिए 100 अटल कैंटीन खोलने की घोषणा की है.
दिल्ली अटल कैंटीन का उद्देश्य
दिल्ली सरकार द्वारा बजट में घोषित की गई दिल्ली अटल कैंटीन योजना का उद्देश्य गरीबों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना, ताकि उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी हो सकें।
हरियाणा में चलती है किसान मजदूर कैंटीन
यह योजना हरियाणा की अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना से प्रेरित मानी जा रही है। जिसमें मजदूरों को केवल 10 रुपये में स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाता है। तमिल नाडु में भी गरीबों के लिए ऐसी ही एक योजना चलती है।
दिल्ली में है 700 छोटी-बड़ी झुग्गियां
दिल्ली में करीब 700 छोटी-बड़ी झुग्गी- झोपड़ी वाले इलाके हैं। सबसे पहले इन्हीं इलाकों में अटल कैंटीन योजना को शुरू किया जाएगा।
बुनियादी सुविधा के लिए 696 करोड़ रुपये का बजट
दिल्ली में बुनियादी सुविधा मुहैया कराने के लिए 696 करोड़ रुपये का प्रावधान है, इसी के तहत अटल योजना शुरू की जा रही है।
