29.1 C
Delhi
Friday, August 1, 2025

Eid का बड़ा धमाका! Amazon-Flipkart की जांच में Apple-Xiaomi फंसे, मोबाइल बाजार में मचा भूचाल

Eid का बड़ा धमाका! Amazon-Flipkart की जांच में Apple-Xiaomi फंसे, मोबाइल बाजार में मचा भूचाल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

India की आर्थिक अपराध शाखा Eid ने बड़ा एक्शन लिया है। Amazon और Flipkart की जांच के चक्कर में अब Apple और Xiaomi जैसी बड़ी मोबाइल कंपनियां भी फंस गई हैं। Eid ने इन कंपनियों से ऑनलाइन सेल से जुड़े दस्तावेज मांग लिए हैं। इससे tech world में खलबली मच गई है।

सूत्रों के मुताबिक, Eid जानना चाहती है कि मोबाइल कंपनियों ने Amazon और Flipkart से कोई गुप्त डील तो नहीं की? कहीं ऐसा तो नहीं कि in e-commerce कंपनियों ने नियम तोड़कर माल स्टॉक किया हो और डिस्काउंट देकर बाजार पर कब्जा किया हो?

India में नियम है कि विदेशी कंपनियां सिर्फ प्लेटफॉर्म चला सकती हैं, वो खुद सामान नहीं बेच सकतीं। लेकिन कई सालों से आरोप लगते रहे हैं कि Amazon और Flipkart ये नियम तोड़ते आ रहे हैं।

छोटे दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन कंपनियों की चालाकी और सस्ते ऑफर्स की वजह से उनका धंधा बर्बाद हो गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि Apple को मार्च में Eid का नोटिस मिला था। Xiaomi से भी जवाब मांगा गया है, लेकिन उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। वहीं Amazon, Flipkart और Apple ने अभी तक चुप्पी साध रखी है।

सरकार का कहना है कि फिलहाल सिर्फ जांच हो रही है। अगर गड़बड़ी मिली तो कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, India का online retail market 2028 तक ₹13 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा। ऐसे में सरकार नहीं चाहती कि कोई कंपनी गलत तरीके से फायदा उठाए।

पिछले साल भी जांच में खुलासा हुआ था कि Amazon और Flipkart ने चुनिंदा सेलर्स को फायदा पहुंचाया और Samsung व Xiaomi के साथ मिलकर खास मोबाइल सिर्फ ऑनलाइन लॉन्च किए।

अब देखना ये है कि Eid की जांच का अगला शिकार कौन बनता है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!