16.1 C
Delhi
Saturday, January 3, 2026

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ‘निरामय राजस्थान अभियान’ की CM Bhajanlal ने की शुरुआत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘निरामय राजस्थान अभियान’ की शुरुआत की।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘निरामय राजस्थान अभियान’ की शुरुआत की। इस अभियान के तहत राज्य सरकार ने ‘ईट राइट राजस्थान अभियान’, ‘मिशन मधुहारी’, ‘मिशन लिवर स्माइल’ और ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना’ जैसी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और बेहतर बनाना है।

मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना (MAA)’ की मोबाइल ऐप, आयुष पैकेज, AI आधारित इंटीग्रेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम और 29 लेक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट्स (LMU) का भी शुभारंभ किया। साथ ही 50 चिकित्सा संस्थानों में हेमोडायलिसिस वार्ड की सुविधा शुरू की गई।

करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया, जिनमें जोधपुर मेडिकल कॉलेज में NELSS सेंटर, जयपुर के जेके लोन अस्पताल में मेडिकल जेनेटिक्स सेंटर, सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में गर्ल्स हॉस्टल और प्रजनन चिकित्सा विभाग शामिल हैं।

इसके अलावा, 22 रामरथ और 10 नई एंबुलेंस को रवाना किया गया, जिससे दूर-दराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच मजबूत होगी।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!