27.1 C
Delhi
Sunday, October 26, 2025

Dipika Kakar के Liver में बड़ा Tumor, Shoaib बोले -दुआओं की ज़रूरत है

Dipika Kakar के Liver में बड़ा Tumor, Shoaib बोले -दुआओं की ज़रूरत है

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस Dipika Kakar की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उनके लिवर में Tennis Ball जितना बड़ा tumor निकला है। ये खुलासा उनके पति और एक्टर Shoaib Ibrahim ने एक इमोशनल वीडियो में किया है।

Shoaib ने अपने tumor व्लॉग में बताया कि जब वह चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे थे, तब Dipika को पेट में तेज़ दर्द हुआ। पहले लगा गैस या एसिडिटी होगी, लेकिन दर्द कम नहीं हुआ। डॉक्टर को दिखाया गया, टेस्ट हुए, और जब CT स्कैन कराया गया, तो रिपोर्ट देखकर सभी हैरान रह गए — Dipika के लिवर में एक बड़ा ट्यूमर है।

Tumor बाएं तरफ है और आकार में Tennis Ball जितना है। Shoaib ने बताया कि यह खबर उनके लिए किसी झटके से कम नहीं थी। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट में कैंसर की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन Dipika को अब अस्पताल में भर्ती कर और जांचें करनी होंगी ताकि यह तय हो सके कि tumor खतरनाक है या नहीं।

Shoaib ने फैंस से भावुक अपील करते हुए कहा, “Dipika बहुत स्ट्रॉन्ग है, लेकिन इस वक्त उसे आपकी दुआओं की सबसे ज्यादा ज़रूरत है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगली रिपोर्ट में सब ठीक निकले।”

Dipika Kakar, जिन्होंने ‘ससुराल सिमर का’ जैसे टीवी शो से देशभर में पहचान बनाई थी, अब जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। 2018 में Shoaib से शादी करने वाली Dipika ने 2023 में बेटे ‘Ruhaan’ को जन्म दिया था। अब Shoaib और उनका पूरा परिवार इस परेशानी का सामना कर रहा है।

पूरे सोशल मीडिया पर Dipika Kakar की सेहत को लेकर दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया है। फैंस और सेलेब्रिटीज उनकी जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!