24.1 C
Delhi
Thursday, October 30, 2025

Myanmar में फिर भूकंप का झटका, India का ‘Operation Brahma’ बना लोगों की उम्मीद

Myanmar में फिर भूकंप का झटका, India का 'Operation Brahma' बना लोगों की उम्मीद

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

शुक्रवार सुबह Myanmar में एक बार फिर धरती कांप उठी। रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता का भूकंप सुबह 8:02 बजे आया। भूकंप की गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर थी, जिससे दोबारा झटकों का डर बना हुआ है।

28 मार्च को आए विनाशकारी 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद अब तक 3,645 लोगों की मौत हो चुकी है। 5,017 लोग घायल हुए और 148 लोग अब भी लापता हैं।

इस मुश्किल समय में India ने Myanmar की मदद के लिए ‘Operation Brahma’ शुरू किया है। भारतीय सेना की टीमें वहां अस्पताल चला रही हैं और घायलों का इलाज कर रही हैं।

मांडले शहर में बने Indian Field Hospital में अब तक 1,651 मरीजों का इलाज हो चुका है। सिर्फ 9 अप्रैल को ही 281 मरीज देखे गए, जिनमें 7 बड़ी और 38 छोटी सर्जरी की गईं।

India की इंजीनियर टीम ने नायपीताव और मांडले में टूटे-फूटे इलाकों का दौरा किया और इमारतों की हालत का जायजा लिया। साथ ही भारतीय डॉक्टरों की टीम ने कृत्रिम अंगों की जरूरत वाले 70 मरीजों की भी जांच की।

भारतीय दूतावास ने बताया कि राहत कार्य लगातार तेज किए जा रहे हैं। अब नई जगहों पर भी टीमें पहुंच रही हैं।

India का यह कदम Myanmar के लिए राहत की एक बड़ी किरण बना है। संकट की इस घड़ी में भारत म्यांमार के साथ मजबूती से खड़ा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!