28.1 C
Delhi
Thursday, May 8, 2025

Gautam Gambhir को मिला जान से मारने का खतरा, मेल में लिखा – ‘I Kill You’, Delhi पुलिस अलर्ट पर

Gautam Gambhir को मिला जान से मारने का खतरा, मेल में लिखा – 'I Kill You', Delhi पुलिस अलर्ट पर

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें सिर्फ तीन खौफनाक शब्द लिखे थे – “I Kill You”। इस खबर से हड़कंप मच गया है। Gambhir ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी और शिकायत दर्ज करवाई।

Delhi पुलिस जांच में सामने आया है कि यह धमकी ‘ISIS कश्मीर’ की तरफ से भेजी गई हो सकती है। अब cyber cell email की गहराई से जांच कर रही है और भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है।

Gambhir को ये धमकी दो बार मिली – एक बार दोपहर में और दूसरी बार शाम को। दोनों email में एक ही बात लिखी गई थी – “I Kill You”। इस धमकी के बाद Gambhir ने अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

यह पहली बार नहीं है जब Gambhir को ऐसा मेल मिला हो। साल 2021 में भी उन्हें इसी तरह की धमकी दी गई थी, जब वो सांसद थे।

दिलचस्प बात ये है कि धमकी मिलने से ठीक एक दिन पहले Gautam Gambhir ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था – “जो लोग इसके ज़िम्मेदार हैं, उन्हें सज़ा मिलेगी, India जवाब देगा।” इस हमले में 26 बेगुनाह लोग मारे गए थे।

अब सवाल उठ रहा है – क्या Gautam Gambhir को सच बोलने की सज़ा मिल रही है?

Delhi पुलिस ने Gambhir की सुरक्षा बढ़ा दी है और जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। जल्द ही धमकी देने वाले का खुलासा होने की उम्मीद है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!