19.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025

शिवराज सिंह चौहान के घर खुशियों ने दी दस्तक, दोनों बेटों की शादी तय कर बांट रहे हैं न्यौता

Shivraj Singh Chouhan: बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों की शादी की तैयारी हो चुकी है। छोटे बेटे कुणाल चौहान की शादी 14 फरवरी को भोपाल में होगी। बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी 5 मार्च को उदयपुर में होगी। शादी में पीएम मोदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं और उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Shivraj singh chauhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही दो-दो शादियां होने वाली हैं। उनके दोनों बेटों, कुणाल और कार्तिकेय की शादी की तारीखें तय हो गई हैं। कुणाल की शादी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर भोपाल में होगी, जबकि कार्तिकेय 5 और 6 मार्च को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे।

शादी में आने वाले गेस्ट 

बेटों की शादी की खुशी में शिवराज सिंह चौहान खुद न्योता बाँट रहे हैं। उन्होने पिछले साल अक्टूबर में ही पीएम मोदी को न्योता दे दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता और उद्योगपति भी शादी में शामिल हो सकते हैं। दोनों की शादियों में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। इस शादी में विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता भी आने वाले हैं। हाल ही में शिवराज सिंह चौहान जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के घर शादी का निमंत्रण देने गए थे।

पहले छोटे फिर बड़े बेटे की शादी

जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी बड़े बेटे से पहले होगी। 14 फरवरी को राजधानी भोपाल के एक मशहूर होटल में कुणाल अपनी बचपन की दोस्त रिद्धि जैन(Kunal wed Riddhi Jain) संग सात फेरे लेंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है। वहीं पूर्व सीएम के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान(Karthikeya wed Amanat Bansal) की शादी राजस्थान के उदयपुर में 5 और 6 मार्च को अमानत बंसल के साथ होगी।

कुणाल और रिद्धि बचपन से है साथ 

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की सगाई हो गई है. उनकी होने वाली पत्नी का नाम रिद्धि जैन है. यानी कुणाल लव मैरिज करने जा रहे हैं. रिद्धि भोपाल के प्रसिद्ध डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती हैं. उनके पिता संदीप जैन हैं. इस सगाई से दोनों परिवारों के बीच की दोस्ती रिश्तेदारी में बदलने जा रही है. कुणाल चौहान की शादी रिद्धि जैन से होगी। रिद्धि भोपाल की निशांत कॉलोनी में रहती हैं और कुणाल की बचपन की दोस्त हैं। 23 मई 2024 को भोपाल में ही दोनों की सगाई हुई थी। रिद्धि के पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट हैं। कुणाल और रिद्धि दोनों भोपाल में ही शादी के बंधन में बंधेंगे।

कार्तिकेय की पत्नी अमानत बंसल 

कार्तिकेय चौहान की होने वाली पत्नी अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल शू कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। अमानत की माँ रूचिता बंसल भी सामाजिक रूप से सक्रिय हैं। वे कन्फेडरेशन ऑफ विमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं।

भोपाल में होगा शुभ विवाह 

कुणाल की शादी भोपाल के एक नामी होटल में होगी। होटल की बुकिंग पहले ही हो चुकी है। शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। चौहान परिवार शादी के समारोह को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। कार्तिकेय की शादी उदयपुर के किसी खूबसूरत स्थान पर होने की संभावना है। उदयपुर अपनी झीलों और राजसी ठाठ-बाट के लिए मशहूर है। ऐसे में यह शादी भी शाही अंदाज में होगी।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!