28.1 C
Delhi
Monday, April 28, 2025

देर रात तक जागने की है आदत,तो अपनाएं यह प्राकृतिक उपाय

कुछ प्राकृतिक तरीके अपना कर ही आप इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन घर बैठ कर सकते हैं. कई ऐसे नेचुरल ड्रिंक्स हैं, जो दिनभर की थकान उतारते हैं,

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -
कॉर्पोरेट लाइफ में स्ट्रेस और तनाव बहुत बढ़ गया जिस कारण लोंगो में अनिंद्रा आम बात हो गयी है लोंगो को नींद ना आना बहुत बड़ी परेशानी बनता जा रहा है |इस लिए यहां पर कुछ सधारण से उपाय दिए जा रहे है जिससे नींद अच्छी आने लगेगी
अश्वगंधा चाय, बादाम का दूध और कैमोमाइल चाय अनिंद्रा और तनाव को कम करने में सहायक हैं. ये नेचुरल ड्रिंक्स अच्छी नींद लाने और दिनभर की थकान उतारने में मदद करते हैं.
इसके लिए दवाइयां लेने की जरूरत नहीं है, कुछ प्राकृतिक तरीके अपना कर ही आप इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन घर बैठ कर सकते हैं. कई ऐसे नेचुरल ड्रिंक्स हैं, जो दिनभर की थकान तो उतारते ही हैं, अच्छी नींद लाने में भी काफी सहायक हो सकते हैं. कुछ ऐसे ही नेचुरल ड्रिंक के बारे में बताएंगे जिन्हें पीकर आप आराम से चेन की नींद ले सकते हैं.

अश्वगंधा चाय

अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल कई स्थितियों में किया जाता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि अश्वगंधा चाय की चाय पीने से नींद अच्छी आती है और अनिंद्रा के रोगियों को खास तौर पर इसे लेने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा यह चाय कई बीमारियों का नाश करती है.

बादाम का दूध

गाय के दूध और बादाम में पाया जाने वाला ट्राइटोफैन हमारे शरीर में सेरोटोनिन के लेवल में इजाफा करता है. इससे हमें आराम मिलता है, इसके अलावा बादाम में पाया जाने वाला मैग्नीशियम भी अच्छी नींद लाता है.

कैमोमाइल चाय

हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि अनिंद्रा और तनावग्रस्त लोगों को यह चाय पीने की सलाह दी जाती है. इसका इस्तेमाल काफी लंबे समय से किया जा रहा है. कैमोमाइल में एपिजेनिन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो हमारे दिमाग में कुछ रिसेटर्स को बांध लेता है, जिससे हमें काफी सुकून मिलता है. सोने से पहले एक कप कैमोमाइल चाय हमारी नींद बढ़ाती है और चिंता कम करती है. एक व्यस्त दिन के बाद तनाव कम करने के लिए इसे ट्राई किया जा सकता है.
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!