New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की शुरुआत जीत के साथ करते हुए पर्थ टेस्ट मैच को 295 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस शानदार जीत के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। दरअसल, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में मेजबान टीम 238 रनों पर आउट हो गई।

डब्लूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भारत
भारतीय क्रिकेट टीम 15 में से 9 टेस्ट जीतकर डब्लूटीसी के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है। भारत के अब 110 पॉइंट्स हैं। भारत के ठीक नीचे 13 मैच में 90 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया है। अगर टीम इंडिया को अपने दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें 4-0 से ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में हराना होगा।

ट्रैविस हेड को जसप्रीत बुमराह ने किया आउट
हेड को 89 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह ने पंत के कैच आउट कराकर भारत को एक और अहम सफलता दिलाई। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने मिचेल मार्श को 67 गेंदों पर खेली गई 47 रनों की पारी का अंत कर दिया।
