India और England के बीच 20 जून से Test series की शुरुआत होने जा रही है और पहला मुकाबला लीड्स के Headingley मैदान पर खेला जाएगा। इस बार Team India कुछ अलग अंदाज़ में उतरने वाली है। न Virat, न Rohit इस बार टीम की कमान है यंग स्टार शुभमन गिल के हाथों में। वहीं Engalnd की टीम अपने तेज़-तर्रार खेल “बैजबॉल” के साथ मैदान में उतरेगी।
सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि पहले टेस्ट के दौरान बारिश का कोई खतरा नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार लीड्स में अगले पांच दिनों तक आसमान साफ रहेगा। तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरने वाली। यानी फैंस को मिलेगा फुल-टाइम क्रिकेट का मज़ा।
अब बात करते हैं पिच की, जो तेज़ गेंदबाज़ों के लिए किसी सपने से कम नहीं। Headingley की मिट्टी गेंद को स्विंग और सीम देती है, जिससे बल्लेबाज़ों की शामत आ सकती है। खासकर मैच के पहले दिन नई गेंद से बल्लेबाज़ों को बहुत सावधान रहना होगा।
इतिहास की बात करें तो इस मैदान पर 84 टेस्ट हो चुके हैं, जिसमें 36 बार बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है। इसका मतलब यह है कि टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाज़ी का फैसला ले।
India की यंग ब्रिगेड में हैं – ऋषभ पंत, यशस्वी, सिराज, बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ी, जो इंग्लैंड की बेतहाशा बैटिंग को जवाब देने को तैयार हैं। दूसरी ओर बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड भी कोई रहम नहीं दिखाने वाला।
तो तैयार हो जाइए एक धमाकेदार भिड़ंत के लिए, जहां नया India इतिहास रचने Engalnd की धरती पर कदम रखने जा रहा है।