28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

PoK में Indian Army का कहर: Pahalgam हमले के बाद 9 आतंकी ठिकानों पर तबाही, ‘OPERATION SINDOOR’ से कांप उठा Pakistan

PoK में Indian Army का कहर: Pahalgam हमले के बाद 9 आतंकी ठिकानों पर तबाही, ‘OPERATION SINDOOR’ से कांप उठा Pakistan

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए बर्बर आतंकी हमले का India ने करारा जवाब दिया है। बुधवार सुबह भारतीय सेना ने Pakistan और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 बड़े आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। यह कार्रवाई ‘OPERATION SINDOOR’ के तहत की गई, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों के कैंप को निशाना बनाया गया। इन हमलों से Pakistan और उसके आतंकी आका बुरी तरह हिल चुके हैं।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये हमले बेहद “सटीक और संयमित” थे और किसी भी Pakistani Army ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। India ने यह ऑपरेशन पूरी रणनीति और संतुलन के साथ अंजाम दिया ताकि किसी तरह की गैरजरूरी उकसावे की स्थिति ना बने, लेकिन साथ ही आतंकियों को यह साफ संदेश दे दिया कि India अब चुप नहीं बैठेगा।

सूत्रों के अनुसार, जिन 9 जगहों पर हमला हुआ, उनमें बहावलपुर (जहां जैश का मुख्यालय है), मुरिदके (लश्कर का ठिकाना), गुलपुर, कोटली, सरजाल, बर्नाला, सवाई, बिलाल कैंप और मेहमूना शामिल हैं। यह सभी ठिकाने या तो अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब हैं या फिर LoC के पास, जहां से भारत पर हमले की साजिशें रची जाती थीं।

‘OPERATION SINDOOR’ उन 26 शहीदों को श्रद्धांजलि है, जो Pahalgam आतंकी हमले में अपनी जान गंवा बैठे थे, जिनमें एक Nepali Citizen भी शामिल था। India ने यह दिखा दिया है कि अब वो सिर्फ बात नहीं करेगा, बल्कि आतंक के हर ठिकाने को मिटा देगा।

India की इस कार्रवाई से Pakistan की नींद उड़ गई है। सोशल मीडिया पर भी #OPERATION SINDOOR ट्रेंड कर रहा है, लोग इसे India की बड़ी कूटनीतिक और सैन्य जीत मान रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!