19.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025

AK-47 वालों की सुरक्षा में Pakistan घूमती दिखी भारतीय यूट्यूबर Jyoti Malhotra, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

AK-47 वालों की सुरक्षा में Pakistan घूमती दिखी भारतीय यूट्यूबर Jyoti Malhotra, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Pakistan के बाजार में AK-47 से लैस सुरक्षाकर्मियों के बीच भारतीय यूट्यूबर Jyoti Malhotra को घूमते देख लोग हैरान रह गए। स्कॉटलैंड के youtuber callum ने ये वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में Jyoti Pakistan के Lahore में न्यू अनारकली बाजार में व्लॉगिंग करती दिख रही हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनके पीछे 6-7 लोग नजर आ रहे हैं जिनके हाथों में AK-47 जैसे हथियार हैं और जिन्होंने ‘No Fear’ लिखा जैकेट पहन रखा है। ये सभी लोग उसे घेरे हुए हैं, जैसे किसी VIP को सुरक्षा दी जाती है।

Scottish YouTuber Callum भी इस नजारे से हैरान रह गया। उसने वीडियो में कहा, “एक यूट्यूबर के लिए इतनी भारी सिक्योरिटी? इतने हथियारों की क्या जरूरत है? ये सब बहुत अजीब है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि गनर्स हर वक्त ज्योति के इर्द-गिर्द चल रहे हैं और पूरे बाजार में उसे सुरक्षा दे रहे हैं।

अब बड़ा सवाल उठता है — क्या Jyoti सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर हैं या कुछ और? क्या उन्हें Pakistan की सरकार से कोई खास सुरक्षा मिली है या फिर ये सब दिखावा है?

गौरतलब है कि Jyoti Malhotra को पहले India में Pakistan के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था। अब यह नया वीडियो फिर से उसके pakistan connection पर सवाल खड़े कर रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं — क्या Jyoti को Pakistan में किसी मिशन के तहत भेजा गया है? या फिर वो सिर्फ एक आम यूट्यूबर हैं जिन्हें VIP जैसा ट्रीटमेंट मिल रहा है? जवाब अभी किसी के पास नहीं, लेकिन इस वीडियो ने नया बवाल जरूर खड़ा कर दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!