25.1 C
Delhi
Thursday, October 30, 2025

London में Pakistan High Commission के बाहर Indians का हंगामा, Pakistan Officer ने दिखाया गला काटने का इशारा

London में Pakistan High Commission के बाहर Indians का हंगामा, Pakistan अफसर ने दिखाया गला काटने का इशारा

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया में Pakistan के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा है। London में Pakistan उच्चायोग के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। शांतिपूर्ण तरीके से इकट्ठा हुए इन लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन Pakistan की तरफ से आया जवाब चौंकाने वाला था।

प्रदर्शन के दौरान Pakistan के डिफेंस अताशे ने अचानक उच्चायोग से बाहर निकलकर एक तस्वीर दिखाई जिसमें भारतीय Wing Commander Abhinandan की ‘चाय’ की बात थी। यही नहीं, उस पाक अधिकारी ने विरोध कर रहे भारतीयों की ओर गला काटने का इशारा कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया।

भारतीय प्रदर्शनकारियों ने हाथों में ‘India माता की जय’, ‘Pakistan मुर्दाबाद’, और ‘मैं हिन्दू हूं’ जैसे बैनर और तख्तियां थामी हुई थीं। उन्होंने Pakistan पर आतंकवाद को पनाह देने और India में खूनखराबा करवाने का आरोप लगाया। सभी ने 22 अप्रैल को हुए Pahalgam नरसंहार में मारे गए 26 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की।

प्रदर्शन में शामिल एक Indian-Jewish citizens ने कहा, “हम India के साथ खड़े हैं, जैसे हम Israel में हमास के हमलों के खिलाफ खड़े होते हैं। Pahalgam हमला भी वैसा ही है। यह सिर्फ India नहीं, पूरी मानवता पर हमला है।”

बता दें कि Pahalgam के Baisaran घाटी में आतंकियों ने अचानक गोलियां बरसाकर 26 पर्यटकों की जान ले ली थी, जिसमें से 25 हिन्दू पुरुष थे। इस खौफनाक वारदात के बाद देश में Pakistan के खिलाफ गुस्सा चरम पर है और अब इसका असर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी दिखने लगा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!