22.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025

Karishma Kapoor ने रैंप पर मचाया धमाल, Satya Paul की साड़ी में दिखीं बेहद ग्लैमरस

Karishma Kapoor ने रैंप पर मचाया धमाल, Satya Paul की साड़ी में दिखीं बेहद ग्लैमरस

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा Karishma Kapoor ने Lakme Fashion Week X FDCI के मंच पर जलवा बिखेरा। गुरुवार को हुए इस भव्य आयोजन में Karishma Satya Paul के कलेक्शन के लिए शोस्टॉपर बनीं। उनकी मोनोक्रोम बेल्टेड साड़ी ने सबका ध्यान खींच लिया। आत्मविश्वास से भरी करिश्मा जब रैंप पर उतरीं, तो हर किसी की नजरें उन पर टिक गईं।

Karishma ने मीडिया से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे सत्या पॉल का काम बहुत पसंद है…आप सभी जानते हैं कि मुझे साड़ी बहुत पसंद है और ब्लैक एंड व्हाइट मेरा फेवरेट है। यह आउटफिट बोल्ड है और आज की महिलाओं को दर्शाता है।”

Lakme Fashion Week के इस खास शो में ‘Alchemy’ कलेक्शन पेश किया गया, जो आधुनिक महिलाओं के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। इस कलेक्शन में स्टाइलिश काफ्तान, नाजुक ड्रेसेस और वाइब्रेंट ट्यूनिक शामिल थीं, जो हर मौके पर ग्लैमरस लुक देने के लिए परफेक्ट हैं। साथ ही, Satya Paul के सिग्नेचर हैंडबैग्स ने इस शो को और भी खास बना दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lakmē Fashion Week (@lakmefashionwk)

डिजाइनर्स डेविड अब्राहम, केविन निगली और राकेश ठाकुरे ने इस कलेक्शन को अमेरिकी मॉर्डनिस्ट आर्टिस्ट एल्सवर्थ केली और हेनरी मटिस से इंस्पायर होकर तैयार किया है। इस कलेक्शन में लिनन, क्रेप, सैटिन, ऑर्गेन्जा और शिफॉन जैसे लग्जरी फैब्रिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है।

इस Show में मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का भी खास ध्यान रखा गया। Lakme Salon ने ‘सूरज की किरणों से चांदनी रात तक’ थीम पर काम करते हुए अलग-अलग समय के अनुसार हेयरस्टाइल तैयार किए।

इस शानदार Fashion Show का आयोजन जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जहां Karishma Kapoor ने अपने ग्रेस और चार्म से हर किसी को दीवाना बना दिया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!