23.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025

Kim Kardashian ने कोर्ट में सुनाई खौफनाक कहानी: “मुझे लगा मैं मरने वाली हूं”

Kim Kardashian ने कोर्ट में सुनाई खौफनाक कहानी: "मुझे लगा मैं मरने वाली हूं"

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

America की मशहूर टीवी स्टार Kim Kardashian ने Paris की अदालत में उस भयानक रात की पूरी कहानी बताई, जब साल 2016 में फैशन वीक के दौरान वह लुटेरों के निशाने पर आ गई थीं। Kim ने रोते हुए बताया कि उन्होंने सोचा था कि अब उनकी मौत तय है।

Kim Kardashian ने कोर्ट में बताया कि रात के वक्त कुछ नकली पुलिस वाले उनके होटल के कमरे में घुस आए। उन्होंने होटल के गार्ड को हथकड़ी लगाई और सीधे किम के कमरे में घुसे। Kim ने कहा, “मैं सिर्फ बाथरोब में थी। उन्होंने मेरे हाथ बांध दिए, मुंह पर टेप चिपका दी और बंदूक दिखाकर डराया।”

Kim ने आगे कहा कि एक लुटेरे ने बंदूक सिर पर तान दी और दूसरे ने गहनों की मांग की। उन्होंने बताया कि उस समय वह बुरी तरह डर गई थीं और भगवान से दुआ करने लगीं कि वह और उनका परिवार सुरक्षित रहे।

इस घटना में करीब 60 लाख डॉलर यानी लगभग 50 करोड़ रुपये के गहने लूट लिए गए थे। लुटेरे सोशल मीडिया से किम की हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे और इसी के आधार पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

कोर्ट में जिन लुटेरों पर मुकदमा चल रहा है, उनमें से ज़्यादातर की उम्र 60 से 70 साल के बीच है। फ्रेंच मीडिया उन्हें “Grandpa Robbers” कह रही है। शुरुआत में 12 लोग इस केस में आरोपी थे, जिनमें से एक की मौत हो गई और एक बीमार होने के कारण ट्रायल में शामिल नहीं हो सका।

Kim Kardashian की बहादुरी की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। इस केस ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ज़्यादा निजी जानकारी शेयर करने के खतरों को उजागर कर दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!