28.1 C
Delhi
Friday, August 1, 2025

London में Mamata Banerjee का घेराव: Oxford University में विरोध, ‘Royal Bengal Tiger’ बनकर दिया जवाब

London में Mamata Banerjee का घेराव: Oxford University में विरोध, 'Royal Bengal Tiger' बनकर दिया जवाब

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

London के Oxford University के Kellogg College में गुरुवार को West Bengal की CM Mamata Banerjee को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। उनके खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और उनसे Bengal में हो रही हिंसा व भ्रष्टाचार को लेकर तीखे सवाल किए।Mamata Banerjee ने भी बेबाक अंदाज में जवाब दिया और खुद को ‘Royal Bengal Tiger’ बताया।

प्रदर्शनकारियों ने Mamata Banerjee को RG Kar Medical College की महिला डॉक्टर की हत्या, संदीशखली में महिलाओं पर अत्याचार और Bengal में हिंदुओं पर कथित हमलों को लेकर घेरा। भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया कि ये प्रदर्शनकारी बंगाली हिंदू समुदाय से थे, जो Mamata सरकार की नीतियों से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि Mamata Banerjee Bengal की विरासत को बर्बाद कर रही हैं और उन्हें सीएम की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।

जब Mamata Banerjee से हिंदुओं के मुद्दे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “मैं सभी के लिए हूं – हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई।” लेकिन इस बयान के बाद ‘GO Back’ के नारे और तेज हो गए। CM ने एक प्रदर्शनकारी को ‘भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा, “राजनीति मत करो, निगेटिव नैरेटिव मत फैलाओ।”

TMC ने भी Mamata Banerjee का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे विरोध का सामना करते हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, “मुझे प्रोत्साहित करो, उम्मीद से मुस्कुराओ कि दीदी हर बार आएगी। दीदी को कोई फर्क नहीं पड़ता, दीदी किसी को परेशान नहीं करती। दीदी शेरनी की तरह चलती है, अगर पकड़ सको तो पकड़ लो।”

वहीं, इस विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारी स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI UK) ने ली। संगठन ने बयान जारी कर कहा, “हमने Kellogg College में Mamata Banerjee के भाषण का विरोध किया। जब हमने उनसे उनके दावों के सबूत मांगे, तो पुलिस बुला ली गई। Bengal के छात्रों और मेहनतकश जनता के समर्थन में हमने तृणमूल Congress की भ्रष्ट और अलोकतांत्रिक सरकार का विरोध किया।”

इस कार्यक्रम में Mamata Banerjee ने India की अर्थव्यवस्था पर भी अपनी राय रखी। जब कार्यक्रम के मेजबान ने कहा कि India 2060 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, तो Mamata Banerjee ने इससे असहमति जताई। इस पर अमित मालवीय ने तंज कसते हुए कहा कि Mamata Banerjee को India के आर्थिक विकास से दिक्कत है और यह बेहद शर्मनाक है कि एक CM विदेशी धरती पर अपने देश का अपमान कर रही हैं।

Mamata Banerjee के इस London दौरे ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। विरोध के बावजूद उनका आत्मविश्वास और ‘Royal Bengal Tiger’ वाला अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। Bengal की राजनीति में यह घटना लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रहेगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!