दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी और अब राष्ट्रीय राजधानी का पहला बजट आने वाला है। उसके पहले रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार ने दिल्ली में बजट से पहले खीर सेरेमनी की परंपरा शुरू की है। सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत खीर सेरेमनी से हुई। दिलचस्प ये है कि रेखा गुप्ता ने खीर को खुद हाथों से बनाया और वो खीर ऑटो रिक्शा चालकों को भी परोसी गई।
बजट सत्र के लिए बुलाई गई दिल्ली विधानसभा से पहले ऑटो चालक, व्यापारी और दुकानदार ‘खीर’ समारोह में हिस्सा लेने के लिए जुटे। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कार्यवाही शुरू होने से पहले आज सुबह दिल्ली विधानसभा पहुंचीं। रेखा गुप्ता ने खीर सेरेमनी में हिस्सा लिया और अपने हाथों से खीर पकाते हुए तस्वीर आई। दिल्ली का बजट मंगलवार को पेश होना है। दिल्ली का वित्त विभाग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास ही है। ये बजट सत्र महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये हाल ही में 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी 27 साल के बाद सत्ता में लौटी है।
VIDEO | Delhi Budget Session 2025: CM and Finance Minister Rekha Gupta (@gupta_rekha) takes part in ‘Kheer ceremony’ at Assembly.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/uI2rStlcoW
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2025
खीर सेरेमनी पर क्या बोले BJP विधायक?
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा कहते हैं- ‘ये एक ऐतिहासिक बजट सत्र है और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जो वित्त मंत्री भी हैं, कल ऐतिहासिक बजट पेश करेंगी। आज इसके लिए तैयारियां चल रही हैं और हम आज खीर खाकर सत्र की शुरुआत कर रहे हैं।’ बीजेपी विधायक करनैल सिंह कहते हैं- ‘व्यापारियों और दुकानदारों समेत समाज के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। आज बजट सत्र का पहला दिन है। मीठी खीर, मीठा बजट।’
VIDEO | Delhi Budget Session 2025: CM and Finance Minister Rekha Gupta (@gupta_rekha) takes part in ‘Kheer ceremony’ at Assembly.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/uI2rStlcoW
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2025
विधानसभा में पेश होंगे कई अहम प्रस्ताव
सदन की कार्यसूची के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सोमवार को वित्तीय समितियों के चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश करेंगी, जो विधानसभा के वित्तीय प्रशासन में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इसके अलावा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और सदस्य ओम प्रकाश शर्मा कार्य मंत्रणा समिति की पहली रिपोर्ट पेश करेंगे। इस रिपोर्ट से विधानसभा के व्यवसाय और विधायी एजेंडे के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है। विधानसभा में संजय गोयल और पूनम शर्मा निजी सदस्यों के विधेयकों पर समिति की पहली रिपोर्ट पेश करेंगे।
