New York की हीरे वाली गलियों में जब India की सबसे रॉयल महिला Nita Ambani दिखीं, तो कैमरों की फ्लैश लाइट्स थमने का नाम नहीं ले रही थीं। सोशल मीडिया पर Nita Ambani का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो New York के Diamond District में बड़े स्टाइल के साथ नजर आ रही हैं। भीड़ के बीच नीता ने पपराजी को हाथ हिलाकर स्माइल दी और फिर अपनी लग्ज़री कार की ओर बढ़ गईं।
Nita Ambani का लुक इस बार काफी अलग था—ना भारी ज्वेलरी, ना ही बड़े-बड़े एक्सेसरीज़। फिर भी उनका लुक लोगों को दीवाना बना गया। उन्होंने ब्लैक कलर का सिंपल लेकिन रॉयल को-ऑर्ड सेट पहना था, जिस पर सफेद फूलों की कढ़ाई थी। उनका शर्ट स्टाइल टॉप कॉलर, बटन क्लोजर और फुल स्लीव्स के साथ बेहद एलिगेंट लग रहा था। उसी से मैचिंग पैंट्स भी फ्लोरल डिटेलिंग के साथ परफेक्ट मैच कर रही थीं।
View this post on Instagram
Nita ने इस बार ‘कम में ज़्यादा’ का फॉर्मूला अपनाया। हाथों में सिर्फ एक क्लासिक वॉच और कुछ रिंग्स, और पैरों में ब्लैक ब्लॉक हील्स। मेकअप भी सादा था—हल्का ब्लश, गुलाबी लिपस्टिक और एक लूज़ पोनीटेल ने उनके लुक को कम्प्लीट किया।
गौरतलब है कि Nita Ambani Reliance Foundation की चेयरपर्सन हैं और देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी हैं। उनके तीन बच्चे हैं—ईशा, आकाश और अनंत। तीनों की शादियां बड़ी धूमधाम से हुई हैं, जिनमें देश-विदेश की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी।
Nita Ambani का यह सादगी भरा लेकिन ग्लैमरस लुक एक बार फिर साबित कर गया कि रॉयल्टी सिर्फ कपड़ों से नहीं, अंदाज़ से झलकती है। New York की गलियों में देसी स्टाइल का ऐसा जलवा पहले शायद ही कभी देखा गया हो।
