India ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो चुप बैठने वाला देश नहीं है। आधी रात को हुई घातक कार्रवाई में India ने ‘OPERATION SINDOOR’ के तहत Pakistan और POK में 9 आतंकवादी ठिकानों को मटियामेट कर दिया। ये कार्रवाई उस Pahalgam हमले के जवाब में हुई, जिसमें आतंकियों ने 26 बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। India की सेना ने मिसाइल और ड्रोन से ऐसा वार किया कि दुश्मन संभल भी नहीं सका।
सोशल मीडिया पर हमले के बाद कई वीडियो सामने आए, जिनमें आग की लपटें और तबाही साफ देखी जा सकती है। India ने कहा है कि यह हमला पूरी तरह आतंकियों पर केंद्रित था, Pakistan की सेना को टारगेट नहीं किया गया। इसका मतलब साफ है—India जंग नहीं चाहता, लेकिन आतंक के खिलाफ समझौता भी नहीं करेगा।
Pakistan was preparing for mock drill by drafting memes on their twitter,
Operation Sindoor came out of syllabus.
9 strikes, all on the terror camps and this time with proof. pic.twitter.com/9ytYHZ5CcL
— Nehr_who? (@Nher_who) May 6, 2025
सिर्फ इतना ही नहीं, India में एक साथ 244 जिलों में बड़ा मॉक ड्रिल भी शुरू किया गया है। यह युद्ध जैसी स्थिति में आम लोगों की सुरक्षा जांचने का अभ्यास है। साल 1971 के बाद ये सबसे बड़ी नागरिक सुरक्षा ड्रिल है।
🚨 #BREAKING: India 🇮🇳 confirms 9 “non-escalatory” strikes on terrorist sites in Pakistan 🇵🇰 under Operation Sindoor, targeting Muzaffarabad, Kotli, & Bahawalpur.
Pakistan’s DGISPR verifies attacks, slams India’s actions.
🪖 Pakistan closes airspace for 48 hrs. ❗ Is this a… pic.twitter.com/8soUA7Cmgs
— PitunisWorld 🌎 (@ScMesab) May 6, 2025
Pakistan अब बौखलाया हुआ है। Prime Minister Shehbaz Sharif ने कहा है कि India ने जंग की शुरुआत की है और Pakistan इसका जवाब देगा। लेकिन हकीकत ये है कि India ने पहले ही साफ कर दिया है—हमने संयम के साथ सिर्फ आतंक के अड्डों को ही निशाना बनाया है।
OPERATION SINDOOR का नाम भी बेहद खास है। उन औरतों के नाम, जिनके माथे से सिंदूर आतंकियों ने छीन लिया था। अब India ने उनका बदला लिया है। ये सिर्फ हमला नहीं था, ये एक संदेश था—India अब चुप नहीं बैठेगा। कोई हमारे नागरिकों को मारेगा तो जवाब ज़रूर मिलेगा, वो भी घर में घुसकर।
