नई दिल्ली की ओर से बुधवार सुबह बड़ा ऐलान हुआ। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि India ने ‘OPERATION SINDOOR’ के तहत Pakistan और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंक के ठिकानों पर बड़ा हमला किया है। यह हमला Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए किया गया। भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर यह सबसे गहरा हमला किया, जो कि 1971 के युद्ध के बाद Pakistan के अंदर अब तक की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई मानी जा रही है।
हमले में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। सेना के सूत्रों के अनुसार, नौ ठिकानों को टारगेट किया गया, जिनमें से चार Pakistan के अंदर और पांच PoK में स्थित थे। बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट जैसे इलाकों में आतंकियों के प्रशिक्षण केंद्रों को ध्वस्त किया गया।
India सरकार ने साफ किया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह संयमित और रणनीतिक थी। किसी भी Pakistani military ठिकाने को टारगेट नहीं किया गया, केवल आतंकी ढांचे को खत्म किया गया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, ऑपरेशन में विशेष प्रीसिशन म्यूनिशंस का इस्तेमाल किया गया जिससे कोई सिविलियन नुकसान न हो।
आज सुबह 10:30 बजे रक्षा मंत्रालय इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है जिसमें ऑपरेशन से जुड़े और अहम खुलासे किए जाएंगे। यह प्रेस वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब देश भर में नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल भी चल रही है।
Pakistan की सरकार और सेना इस हमले से बौखला गई है और जवाबी कार्रवाई की धमकी दे रही है। लेकिन India ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हर आतंकी हमले का जवाब अब उसी भाषा में मिलेगा। OPERATION SINDOOR के जरिए India ने दुनिया को दिखा दिया है कि अब आतंक के खिलाफ उसका रुख पूरी तरह स्पष्ट और निर्णायक है।
