India और Pakistan के बीच तनाव अब सोशल मीडिया तक पहुंच गया है। Pahalgam में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने Pakistan पर बड़ा Digital Strike लिया है। Prime Minister Shehbaz Sharif का यूट्यूब चैनल अब भारत में नहीं चलेगा। साथ ही Pakistan के कई बड़े नेताओं के इंस्टाग्राम अकाउंट भी India में ब्लॉक कर दिए गए हैं।
India सरकार ने जिनके अकाउंट ब्लॉक किए हैं, उनमें President Asif Ali जरदारी, मरयम नवाज और बिलावल भुट्टो जैसे नाम शामिल हैं।
इतना ही नहीं, India ने Pakistan के 16 यूट्यूब चैनल्स को भी ब्लॉक कर दिया है। इन चैनल्स पर झूठी खबरें और India विरोधी वीडियो फैलाने का आरोप था। डॉन, जियो न्यूज, एआरवाई न्यूज और समा टीवी जैसे बड़े चैनल्स अब भारत में नहीं दिखेंगे।
क्रिकेट फैंस के लिए भी बड़ी खबर है। India ने Pakistan के मशहूर क्रिकेटर बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बंद कर दिए हैं।
यह सब इसलिए किया गया क्योंकि इन अकाउंट्स और चैनलों पर India के खिलाफ भड़काऊ बातें और गलत जानकारियां फैलाई जा रही थीं।
इसके जवाब में Pakistan ने भी India के खिलाफ कदम उठाया है। अब वहां के रेडियो स्टेशन भारतीय गाने नहीं बजाएंगे। लता मंगेशकर, Kishore Kumar और Mohammed Rafi जैसे महान गायकों के गाने Pakistan में बंद कर दिए गए हैं।
PM Narendra Modi ने कहा है कि आतंकियों और उनके मदद करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। Home Minister Amit Shah ने भी कहा है कि हम आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे।
India की इस Digital Strike से Pakistan में बड़ी हलचल मच गई है। अब देखना है कि ये डिजिटल जंग आगे क्या मोड़ लेती है।