13 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

PAN2.0: आ गया QR कोड वाला नया PAN कार्ड ! तो क्या बेकार हो गया आपका पुराना कार्ड ?

PAN Card 2.0: नया पैन कार्ड QR कोड से लैस होगा. ऐसे में लोगों को मन में कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये कि क्या उनके पुराने पैन कार्ड बेकार हो जाएंगे ? क्या उन्हें क्यूआर कोड वाले नए पैन कार्ड के लिए फिर से आवेदन करना होगा ?

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

How to get PAN 2.0: मोदी सरकार ने पैन कार्ड को लेकर बड़ा फैसला किया है। जिसके तहत सरकार ने पैन कार्ड को अपग्रेड करने के लिए PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इसके लिए सरकार की ओर से 1435 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। नया पैन कार्ड कर कोड से लैस होगा।
ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। सवाल ये की क्या उनका पुराना कार्ड बेकार हो जाएगा? कैसे और कब उन्हें यह पैन कार्ड मिलेगा? नए पैन कार्ड के लिए कितने पैसे लगेंगे? क्या उन्हें नए पैन कार्ड के लिए फिर से आवेदन करना होगा? ऐसे तमाम सवाल है जो पैन कार्ड धारकों के मन में उठ रहे हैं। आईए जानते हैं हर सवाल का जवाब…..मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बदल जाएगा आपका पैन कार्ड जानिए नए कार्ड में होगी क्या खासियत ?

 

क्या हमें नया पैन कार्ड मिलेगा ?

हां, आपको नया पैन कार्ड मिलेगा, मौजूदा पैन कार्डधारकों को नए कार्ड के लिए न तो कहीं अप्लाई करने की जरूरत है और न ही इसके लिए कोई फॉर्म भरना होगा. नया पैन कार्ड आपके घर पर डिलीवर किया जाएगा.

 

नए पैन कार्ड में क्या-क्या नई सुविधाएं मिलेंगी?

अश्विनी वैष्णव के मुताबिक नए कार्ड में क्यूआर कोड जैसी सुविधाएं होंगी. नए पैन कार्ड में कार्ड की तकनीक को पूरी तरह अपग्रेड किया जाएगा, ताकि इसके इस्तेमाल को आसान और सुरक्षित बनाया जा सके. पैन से जुड़ी सभी सेवाओं के लिए एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा. कार्ड धारक के साथ धोखाधड़ी रोकने और वित्तीय सुरक्षा के लिए नए पैन कार्ड में सिक्योरिटी फीचर भी लगाए जाएंगे.

 

नए पैन कार्ड के लिए कितना शुल्क लगेगा?

नए पैन कार्ड के लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत है. सरकार सीधे आपके पते पर क्यू आर कोड वाला नया पैन कार्ड भेज देगी. यानी न आवेदन करने का झंझट है न ही पैसे खर्च करने की जरूरत.

नए पैन कार्ड की जरूरत क्यों पड़ी ?

अश्वनी वैष्णव के मुताबिक मौजदा वक्त में पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुराने हैं. इन सॉफ्टवेयरों की वजह से कई बार परेशानी आ जाती है. इसलिए नए पैन कार्ड में सिस्टम को डिजीटल तौर पर तैयार किया जाएगा. ताकि शिकायतों, ट्रांजेक्शन, टैक्स फाइलिंग जैसे कामों का प्रोसेस तेज हो सके. इसके अलावा नए पैन कार्ड सिस्टम से फर्जी पैन कार्ड को और फ्रॉड को रोका जा सकेगा. नए सिस्टम की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि भविष्य में पैन कार्ड यूनिवर्सल आईडी की तरह काम करेगा.

 

कितना अलग होगा नया पैन कार्ड?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक पैन कार्ड का नया वर्जन (PAN Card 2.0) सिर्फ नए फीचर से लैस होगा. लोगों के पैन नंबर में कोई बदलाव नहीं होंगे., आपके पैन का नंबर वही रहेगा. इस कार्ड पर एक क्यूआर कोड दिया जाएगा, जिसमें टैक्सपेयर्स की सारी जानकारियां समाहित होंगी. QR कोड वाले नँए पैन कार्ड से टैक्स भरना, कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना, बैंक में खाता खुलवाने जैसे काम आसान हो जाएंगे.

 

क्या मेरा मौजूदा कार्ड बंद हो जाएगा ?

पुराने पैन कार्ड को अपग्रेड करना या नए पैन कार्ड जारी करने में पैन कार्ड नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा, यानी आपका पैन नंबर वही रहेगा. जब पैन नंबर वही रहेगा तो पुराने कार्ड के बेकार होने का सवाल ही नहीं उठता. अश्विनी वैष्णव ने भी साफ तौर पर कहा कि पुराने पैन कार्ड अमान्य नहीं होंगे. जब तक आपके हाथ में नया कार्ड नहीं पहुंच जाता है, तब आप अपने सभी काम पुराने पैन कार्ड से करते रहेंगे.

 

 

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!