MS Dhoni का फैन होना कोई गुनाह है क्या? Ambati Rayudu को शायद कुछ लोग यही समझाने की कोशिश कर रहे थे — लेकिन जनाब ने करारा तमाचा जड़ दिया ट्रोलर्स के मुंह पर।
CSK के सुपरस्टार रहे Rayudu को सोशल मीडिया पर सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा था क्योंकि वो बार-बार धोनी की तारीफ करते हैं। लेकिन इस बार Rayudu ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ऐसा जवाब लिखा कि ट्रोल्स की बोलती बंद हो गई।
Rayudu बोले, “मैं थाला (Dhoni) का फैन था, हूं और रहूंगा। कोई कुछ भी कहे, इससे मेरे इमोशन्स पर रत्ती भर फर्क नहीं पड़ेगा। और जो लोग पेड PR चला रहे हैं, वो पैसे किसी गरीब की मदद में लगाओ। ज़्यादा भला होगा।”
इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर Rayudu की तारीफों की बाढ़ आ गई। फैंस बोले – “यही है असली थाला वफादार!”
I was a Thala’s fan
I am a Thala’s fan
I will always be a Thala’s fan.No matter what anyone thinks or does. It will not make a one percent difference.
So please stop spending money on paid pr and donate that to charity. Lot of underprivileged people can benefit.
— ATR (@RayuduAmbati) April 10, 2025
इधर CSK के एक और पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा भी चर्चा में हैं। उन्होंने धोनी को सलाह दी है कि उन्हें अब थोड़ा ऊपर बैटिंग करनी चाहिए। बोले – “माही भाई का खेल अभी खत्म नहीं हुआ, वो जितना नीचे आते हैं, उतना देर हो जाता है। ऊपर आकर झटका देंगे तो खेल पलट जाएगा।”
PBKS से हार के बाद उथप्पा ने CSK की मिडल ओवर्स रणनीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा – “शुरुआत तो ज़बरदस्त थी लेकिन मिडल ओवर्स में पूरी टीम सो गई थी। ऐसे में आखिर में 42 रन बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं होता।”
अब CSK का अगला मुकाबला KKR से है और हर किसी की नजर होगी – Dhoni के बल्ले और Rayudu के जवाब दोनों पर।