26.1 C
Delhi
Tuesday, April 29, 2025

Shahid Afridi का विवादित बयान, Pahalgam हमले के लिए Indian Army पर उठाए सवाल

Shahid Afridi का विवादित बयान, Pahalgam हमले के लिए Indian Army पर उठाए सवाल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Pakistan के पूर्व captain Shahid Afridi ने Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारतीय सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी एक घंटे तक इलाके में दहशत फैलाते रहे, लेकिन Indian Army मौके पर नहीं पहुंची। Afridi का दावा है कि सेना जब पहुंची, तो केवल 10 मिनट में Pakistan पर इल्जाम लगा दिया गया। उनका कहना है कि Indian Army खुद अपनी गलतियों को छुपाने के लिए Pakistan को दोषी ठहराती है।

22 अप्रैल को Kashmir के Pahalgam में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसने पूरे देश को हिला दिया था। Shahid Afridi ने एक वायरल वीडियो में कहा, “आतंकवादी एक घंटे तक दहशत फैलाते रहे, लेकिन भारतीय सेना मौके पर नहीं आई। जब आई तो 10 मिनट में Pakistan पर इल्जाम लगा दिया।”

उन्होंने यह भी कहा कि Pakistan कभी भी आतंकवाद का समर्थन नहीं करता और हमेशा शांति की बात करता है। Afridi ने उदाहरण देते हुए कहा, “हम हमेशा India से अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश करते रहे हैं, लेकिन हमें हमेशा धमकियां मिलती रही हैं।”

Shahid Afridi ने यह भी कहा, “स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी हमेशा बेहतर होती है। अगर कुछ बंद करना है तो पूरी तरह से बंद करो, और अगर करना है तो पूरी तरह से करो।” उनका यह बयान India और Pakistan के बीच पहले से बढ़ते तनाव को और हवा दे सकता है।

India ने Pahalgam हमले के बाद Pakistan के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें Indus Water Treaty को रद्द करना भी शामिल है। Pakistan ने इन कदमों का विरोध करते हुए भारत से कहा कि यह युद्ध की कार्रवाई जैसी स्थिति है।

इस बयान के बाद Indian Army और Pakistan के बीच बयानबाजी तेज हो सकती है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!