23.1 C
Delhi
Friday, October 31, 2025

पुष्पा 2 ने रचा इतिहास, बिके 30 लाख टिकट!

मूवी ने रिलीज के साथ ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. एडवांस सेल में BookMyShow पर फिल्म के 3 मिलियन टिकट बिक चुके हैं. इससे पहले इंडिया में किसी मूवी ने ऐसा कारनामा नहीं किया है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Pushpa 2: आखिरकार, 3 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ थियेटर्स में आ गयी है। अल्लू अर्जुन की इस मूवी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि बीती रात हैदराबाद के संध्या थियेटर के बाहर भगदड़ मच गई. इसमें कई लोग चोटिल हुए हैं. एक महिला की मौत हो गई है. वहीं उसका बच्चा भीड़ में दबने की वजह से अस्पताल में नाजुक हालत में है.

क्रिटिक्स की तरफ से मूवी को शानदार बताया जा रहा है. फिल्म में अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में हैं. इसे सुकुमार ने डायरेक्टर किया है. पुष्पा के पहले पार्ट ने तो गर्दा उड़ाया ही था, पर पुष्पा 2 ने वापस अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. करीबन 500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 इंडिया की महंगी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है. देखते हैं बिजनेस के मामले में पुष्पा 2 क्या धमाल मचाती है.

 

अल्लू अर्जुन को मिली कितनी फीस?

पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन को 300 करोड़ रुपये मिले हैं, जो किसी भी बड़ी फिल्म के बजट जितनी रकम है. उनका नाम दुनिया के उन एक्टर्स की लिस्ट में आ गया है जिनकी फिल्मों की फीस सबसे महंगी है. वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को फिल्म की फीमेल लीड होने के नाते 10 करोड़ रुपये मिले हैं. फहाद फासिल जो फिल्म में लीड रोल में है, उन्हें 8 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए गए हैं.

 

पुष्पा 2 ने रचा इतिहास, बिके 30 लाख टिकट

पुष्पा 2 को लेकर जबदस्त भौकाल मचा हुआ है. मूवी ने रिलीज के साथ ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. एडवांस सेल में BookMyShow पर फिल्म के 3 मिलियन टिकट बिक चुके हैं. ऐसा कर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने इतिहास रचा है. इससे पहले इंडिया में किसी मूवी ने ऐसा कारनामा नहीं किया है. वहीं पटना में थियेटर्स के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुटी नजर आई.

कौनसे OTT पर स्ट्रीम होगी पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. थियेट्रिकल रन पूरा करने के बाद मूवी की ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. इसमें मजेदार बात ये है कि फिल्म का पहला पार्ट प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ था.

 

कैसा है ‘पुष्पा’ का सेकंड हाफ?

‘पुष्पा 2’ का सेकंड हाफ उसी एनर्जी के साथ शुरू होता है, जहां इंटरवल हुआ था. मगर जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, फिल्म की पेस स्लो होती जाती है. स्टोरी में एक नया विलेन भी आता है, लेकिन ‘पुष्पा 2’ में विलेन्स का ट्रीटमेंट दमदार ना होना एक बड़ी दिक्कत है. फहाद फाजिल के किरदार का आर्क भी बहुत तेजी से नीचे की तरफ चला जाता है. क्लाइमेक्स की तरफ बढ़ती हुई फिल्म खिंची हुई लगने लगती है. क्लाइमेक्स फाइट में कुछेक चीजें टिपिकल तेलुगू सिनेमा स्टाइल में थोड़ी अविश्वसनीय सी लगती हैं. लेकिन फाइनल फाइट में अल्लु अर्जुन की परफॉर्मेंस रोंगटे खड़े कर देने वाली है.

डायरेक्टर सुकुमार पुष्पराज की कहानी को आगे भी खींचने के लालच से नहीं बच सके. ‘पुष्पा 3’ की प्लानिंग करने में सेकंड हाफ और ज्यादा स्लो लगने लगता है. कुछेक सीन्स बस फिल्म की लंबाई बढ़ाते हुए लगते हैं, वो ध्यान नहीं बांध पाते. हालांकि, एक कंप्लीट फिल्म के तौर पर ‘पुष्पा 2’ मास एंटरटेनमेंट के उस प्रॉमिस पर पूरी तरह डिलीवर करती है, जो ट्रेलर या प्रमोशन्स में किया गया.

 

 

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!