Raja Raghuvanshi हत्याकांड में अब एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। पुलिस को Sonam की कॉल डिटेल से चौंकाने वाली जानकारी मिली है। पता चला है कि सोनम एक लड़के से लगातार बात कर रही थी—नाम है Sanjay Verma। 1 मार्च से 25 मार्च तक सोनम ने उसे 234 बार कॉल किया।
सबसे बड़ा झटका तब लगा जब पता चला कि 8 जून की रात 11:20 बजे उस नंबर से आखिरी बार बात हुई और उसके बाद से मोबाइल हमेशा के लिए बंद हो गया। यही वो रात थी जब Sonam Ghazipur में देखी गई थी। अब सवाल उठ रहा है—क्या ये सिर्फ इत्तेफाक है?
Sonam ने पुलिस को पहले बताया था कि वो Manipur से आई है, लेकिन बाद में जांच में सामने आया कि वो Indore से Ghazipur पहुंची थी। सफर के दौरान वह अकेली नहीं थी—उसके साथ दो अजनबी युवक भी थे। वाराणसी बस अड्डे पर एक महिला उजाला यादव ने बताया कि Sonam ने उसका फोन मांगा, एक नंबर डाला और फिर कॉल किए बिना ही उसे डिलीट कर दिया।
पुलिस को शक है कि वो नंबर Sanjay Verma का ही हो सकता है। अब सवाल ये है—कौन है Sanjay? क्या वो इस मर्डर प्लान का हिस्सा था? और सोनम ने उसे आखिरी बार क्या बताया?
फिलहाल पुलिस Ghazipur में Sonam के साथ दिखे दो युवकों की पहचान करने में जुटी है। साथ ही, Sanjay Verma की तलाश भी तेज़ कर दी गई है।
ये मामला अब सिर्फ एक मर्डर केस नहीं रहा, बल्कि एक रहस्यमयी जाल बन गया है—जहां हर कड़ी के पीछे एक नया सवाल खड़ा हो रहा है।
