12.1 C
Delhi
Wednesday, December 17, 2025

Nicholas Pooran का तूफान! SRH के गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां, LSG को दिलाई धमाकेदार जीत

Nicholas Pooran का तूफान! SRH के गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां, LSG को दिलाई धमाकेदार जीत

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के धाकड़ बल्लेबाज Nicholas Pooran ने IPL में तहलका मचा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और सिर्फ 26 गेंदों में 70 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई। इस ताबड़तोड़ पारी के साथ ही पूरन LSG के लिए 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ KL Rahul ने यह कारनामा किया था।

Hyderabad के घरेलू मैदान पर SRH के 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन फिर आया Nicholas Pooran का तूफान! उन्होंने अपने बल्ले से ऐसा गदर मचाया कि SRH के गेंदबाजों के हाथ-पांव फूल गए। महज 18 गेंदों में अर्धशतक ठोककर उन्होंने IPL में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Pooran और मिचेल मार्श ने मिलकर 116 रनों की साझेदारी कर LSG को जीत की ओर धकेला। यह Lucknow Super Giants के लिए दूसरे विकेट के बाद की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई, जिसने KL Rahul और Deepak Hooda के 111 रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जब कप्तान पैट कमिंस ने 143 किमी/घंटे की रफ्तार से उन्हें lbw कर पवेलियन भेजा, तब तक LSG का पलड़ा पूरी तरह भारी हो चुका था।

इसके बाद Abdul Samad ने महज 8 गेंदों में 22 रन ठोककर आग में घी डाल दिया और आखिर में डेविड मिलर ने चौका मारकर जीत की औपचारिकता पूरी की। LSG ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया और 3 ओवर बाकी रहते ही SRH को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

Pooran की इस पारी ने न सिर्फ LSG के लिए जीत सुनिश्चित की, बल्कि उन्हें IPL के सबसे खतरनाक फिनिशर्स की लिस्ट में और ऊपर पहुंचा दिया। 31 मैचों में 1002 रन और 184.53 के स्ट्राइक रेट के साथ वह अब LSG के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं। SRH के गेंदबाजों के लिए यह रात किसी बुरे सपने से कम नहीं रही, क्योंकि Pooran के बल्ले से निकले तूफानी शॉट्स ने उनके सभी प्लान ध्वस्त कर दिए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!