Summer Skin Care Tips: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में गर्मी, धूप, पसीने और प्रदूषण के कारण स्किन डल होकर डैमेज हो जाती है। जिससे बचने के लिए हम न जाने कितने सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ये प्रोडक्ट कई बार स्किन पर बेअसर भी होते हैं।
ऐसे में जरूरी है कि आप अपने समर स्किन केयर रूटीन को रोजाना सही तरीके से फॉलो करें। इससे न सिर्फ आपकी स्किन अंदर से क्लीन होकर बाहर से ग्लो करेगी बल्कि गर्मियों में आपका चेहरा दिनभर फ्रेश भी लगेगा। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इस बारे में।
गर्मियों के लिए स्किन केयर टिप्स (Skin Care Tips For Summer)
क्लींजर
सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह से किसी माइल्ड फेसवॉश की मदद से वॉश करें। इससे स्किन की गंदगी गहराई से साफ होगी।
टोनर
फेसवॉश करने के 2 मिनट बाद पूरे चेहरे और गर्दन पर कॉटन पैड की मदद से टोनर लगाएं। ये आपकी स्किन के ओपन पोर्स को बंद कर उन्हें हेल्दी बनाएगा।
सीरम
इसके बाद स्किन पर सीरम अप्लाई करें। सीरम स्किन को लम्बे समय तक यूथफुल बनाए रखने में मदद करता है।
मॉइस्चराइजर
सीरम लगाने के बाद चेहरे को वॉटर बेस्ड जेल फॉर्मूला वाले मॉइस्चराइजर से मॉइस्चराइज्ड करें। इससे स्किन अंदर से नरिश होकर बाहर से ग्लो करेगी।
सनस्क्रीन
अब सनस्कीन को पूरे चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। ध्यान रखें कि आपको हर दो घंटे बाद स्किन पर सनस्क्रीन अप्लाई करनी है। ये आपको सूरज की हानिकारण किरणों से प्रोटेक्ट करने में मदद करेगी।
एक्सफोलिएशन
गर्मियों के मौसम में हफ्ते में दो बार हल्के हाथों से दो मिनट के लिए स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें। इसके लिए आप कॉफी और चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेस पैक
एक्सफोलिएशन के बाद चेहरे पर फेस पैक जरूर अप्लाई करें। इससे आपको इंस्टेंट ग्लो मिलेगा।
फेस मास्क
आप स्किन को गहराई से नरिश करने के लिए फेस मास्क जरूर लगाएं। गर्मियों में ये स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा।
अंडर आई क्रीम
रात को सोने से पहले आंखों के आस-पास अंडर आई क्रीम जरूर लगाएं। ये काले घेरे को हल्का करने में मदद करेगी।
नाइट क्रीम
आखिर में सोने से पहले पूरे चेहरे और गर्दन पर नाइट क्रीम अप्लाई करें। इसे लगाने से स्किन अंदर से हेल्दी होकर बाहर से ग्लो करेगी।
