24 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

सोशल मीडिया पर छाई Ghibli स्टाइल इमेज की दीवानगी, Sam Altman ने जताई खुशी, Elon Musk ने कसा तंज

सोशल मीडिया पर छाई Ghibli स्टाइल इमेज की दीवानगी, Sam Altman ने जताई खुशी, Elon Musk ने कसा तंज

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

OpenAI के CEO Sam Altman न इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए Ghibli-स्टाइल इमेज ट्रेंड से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि खासतौर पर X (ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म पर इतनी सकारात्मकता देखना अच्छा लग रहा है। इस ट्रेंड में लोग ChatGPT का इस्तेमाल करके Studio Ghibli जैसी खूबसूरत, एनीमे-स्टाइल इमेज बना रहे हैं और अपने परिवार व प्रियजनों की तस्वीरों को इस जादुई अंदाज में शेयर कर रहे हैं।

X पर एक यूजर Sohail Ahmed ने लिखा, “काफी समय बाद X पर इतनी पॉजिटिविटी दिख रही है, लोग अपने परिवार और दोस्तों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। धन्यवाद, सैम।” यह पोस्ट ऑल्टमैन के उस ट्वीट पर थी, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था, “क्या आप सब थोड़ी देर के लिए इमेज जनरेट करना बंद कर सकते हैं? हमारी टीम को भी नींद चाहिए!” इस पर रिप्लाई करते हुए ऑल्टमैन ने लिखा, “यह प्लेटफॉर्म आमतौर पर नेगेटिविटी से भरा रहता है, इसलिए यह देखकर खुशी हुई कि हम थोड़ी देर के लिए ही सही, लेकिन कुछ खुशी ला पाए।”

यह ट्रेंड तब शुरू हुआ जब OpenAI ने अपना नया GPT-4o अपडेट लॉन्च किया। इस नए वर्जन में टेक्स्ट जनरेशन पहले से ज्यादा बेहतर हुआ है और यह बेहद डिटेल में दिए गए निर्देशों को भी आसानी से फॉलो कर सकता है। खासकर Studio Ghibli की स्टाइल में इमेज बनाने का फीचर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। अब X और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट्स Ghibli-इंस्पायर्ड तस्वीरों से भरी पड़ी हैं।

हालांकि, सभी लोग इससे प्रभावित नहीं हुए। Tesla के CEO एलन मस्क ने OpenAI पर तंज कसते हुए इस ट्रेंड को समय और संसाधनों की बर्बादी करार दिया। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि OpenAI जैसी कंपनी को ‘महत्वपूर्ण’ चीजों पर ध्यान देना चाहिए, न कि ‘बेकार’ फीचर्स पर।

Musk और Altman की यह पहली टकराव नहीं है। कुछ महीनों पहले Musk और कुछ निवेशकों ने OpenAI को खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन ऑल्टमैन ने यह कहते हुए ऑफर ठुकरा दिया कि “OpenAI बिकने के लिए नहीं बना है।” उन्होंने Musk पर आरोप लगाया कि वह OpenAI की ग्रोथ को रोकना चाहते हैं, क्योंकि उनकी खुद की AI कंपनी XAI बाजार में मौजूद है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि Ghibli ट्रेंड की यह दीवानगी कब तक चलती है और क्या Musk और Altman के बीच यह AI जंग और आगे बढ़ेगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!