24.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025

‘Kesari 2 Trailer’ का ट्रेलर: सामने आई भारत को हिला देने वाले भयानक नरसंहार की कहानी

Kesari 2 Trailer Released: आज अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी 2' का ट्रेलर जारी हुआ है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के दिल को झकझोर कर रख देने वाले दृश्य दिखाए गए हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

आज अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी 2’ का ट्रेलर जारी हुआ है। इससे पहले निर्माताओं ने अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसके जरिए यह बताया गया था कि फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है।

वहीं, अब निर्माताओं ने इसका बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी कर कहानी की झलक साझा की, जिसमे दिल को झकझोर कर रख देने वाले दृश्य दिखाई दिए।

Kesari Chapter 2 ट्रेलर रिव्यू 

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) का ट्रेलर आज दिल्ली में भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉच कर दिया गया है। इससे पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

आज फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। यह फिल्म 13 अप्रैल 1919 को हुए जालियांवला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाने वाले बहादुर वकील सर सी.

शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए दर्द और डर ने दर्शकों को भावुक कर दिया है। बैकग्राउंड में सुनाई दे रही चीखें और दर्द भरी आवाजें सीधे दिल को छू जाती हैं।

अब इस कहानी की गहराई को देखने के लिए दर्शकों को पूरी फिल्म देखनी होगी। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के मन में उत्सुकता बढ़ा दी है। अब दर्शकों को फिल्म (Kesari Chapter 2) का बेसब्री से इंतजार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

Kesari Chapter 2  कब रिलीज होगी 

इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और यह पुष्पा पलात और रघु पलात द्वारा लिखी गई किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव के बैनर तले किया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!