22.1 C
Delhi
Thursday, October 30, 2025

Haryana के Sonipat में एक और मेरठ काण्ड जैसा मामला आया सामने , पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी जांच

मेरठ काण्ड के बाद से आये दिन देश में पतियों के खिलाफ मामले सुनने में आ रहे है इस कड़ी में एक और मामला सामने आया है Sonipat हरियाणा में। एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

मेरठ काण्ड के बाद से आये दिन देश में पतियों के खिलाफ मामले सुनने में आ रहे है इस कड़ी में एक और मामला सामने आया है Sonipat हरियाणा में। एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पंखे से लटका दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पति की हत्या कर दी

सोनीपत के पिपली में सुशांत अंसल सिटी में मंगलवार को अवैध संबंध के चलते दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी व उसके दो साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पंखे से लटका दिया। वारदात के बाद महिला अपने बेटे व बेटी को प्रेमी के घर छोड़कर फरार हो गई है।
पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर पूरे मामले में वीडियोग्राफी कराई और सुबूत जुटाए हैं। पुलिस ने करनाल जिले के निवासी नरेश कुमार की शिकायत पर मृतक की पत्नी कविता, पिपली के चिट्टा मंदिर निवासी दीपक व एक अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चिकित्सकों से पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया।

मृतक के पिता ने पुलिस को दी शिकायत लगाए आरोप 

पुलिस का कहना है कि विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट होंगे। मृतक के पिता नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि संदीप (32) ट्रक ड्राइवर था। उसने करीब दस साल पहले तरावड़ी निवासी कविता से प्रेम विवाह किया था। फिलहाल वह पत्नी, छह वर्षीय बेटे हिमांशु व तीन वर्षीय बेटी पूर्वी के साथ अंसल में किराये पर रहता था। संदीप के दोस्त दीपक कुमार का अक्सर उसके घर पर आना जाना लगा रहता था। इस कारण कविता और दीपक के बीच अवैध संबंध बन गए। एक अप्रैल को कविता व प्रेमी दीपक कुमार व उसके तीनों ने गला दबाकर संदीप की हत्या कर दी है और उसके शव को पंखे पर लटका दिया, ताकि सबको लगे कि संदीप ने आत्महत्या की है। बुधवार सुबह दीपक के पिता सोनू व उसकी बहन ने उन्हें बताया कि संदीप ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

प्रेम विवाह के बाद से दोनों सुशांत अंसल सिटी में रह रहे थे

संदीप ने 10 पहले साल पहले तरावड़ी निवासी कविता के साथ प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद से दोनों सुशांत अंसल सिटी में रह रहे थे। संदीप की दीपक के साथ दोस्ती हो गई थी, इसलिए उसका संदीप के घर आना-जाना लगा रहता था। कुछ समय पहले दीपक ने संदीप की गैर-मौजूदगी में अपना सामान भी उसके घर पर रख लिया था। कविता संदीप के घर से जाते ही दीपक को बुला लेती थी। बार-बार संदीप को फोन करके उसकी लोकेशन पूछती थी ताकि संदीप के आने से पहले दीपक को वापस भेज दे।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!