23.1 C
Delhi
Tuesday, December 16, 2025

India के सामान पर America का वार! Trump का 26% टैक्स आज से लागू, बढ़ेगी मुसीबत?

India के सामान पर America का वार! Trump का 26% टैक्स आज से लागू, बढ़ेगी मुसीबत?

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

America के पूर्व President Donald Trump द्वारा लागू किया गया 26 फीसदी Reciprocal Tariff आज सुबह 9:31 बजे से India पर लागू हो गया। इस फैसले के बाद अब America को निर्यात किए जाने वाले हर Indian सामान पर भारी शुल्क देना होगा। Trump के इस कड़े कदम से India के व्यापार जगत में हड़कंप मच गया है। इससे India के कई बड़े निर्यात क्षेत्रों को सीधा झटका लग सकता है।

India से America भेजे जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, रत्न और आभूषण जैसे प्रोडक्ट्स अब ज्यादा महंगे हो जाएंगे। इससे उनकी बिक्री पर असर पड़ सकता है, क्योंकि कीमत बढ़ने से अमेरिकी बाजार में उनकी Competition घट सकती है। लेकिन सबसे बड़ा झटका pharma sector को लगने वाला है। India हर साल America को करीब 12 अरब डॉलर की दवाएं भेजता है, जो अब महंगी हो सकती हैं। इससे India का America के साथ व्यापार घाटा बढ़ सकता है।

2023-24 में India ने America को 73.7 अरब डॉलर का सामान भेजा, जबकि आयात सिर्फ 39.1 अरब डॉलर का हुआ। लेकिन अमेरिकी आंकड़े India के आंकड़ों से अलग हैं। America का दावा है कि India से 91.2 अरब डॉलर का आयात और 34.3 अरब डॉलर का निर्यात होता है। दोनों ही स्थितियों में India को एक्सपोर्ट में फायदा हो रहा था, जो अब टैरिफ के कारण कम हो सकता है।

Trump पहले भी कई बार India को “Tariff King” कह चुके हैं। उनका आरोप है कि India America से आने वाले सामान पर बहुत ज्यादा टैक्स लगाता है। उदाहरण के तौर पर, America से आने वाले मांस और प्रोसेस्ड फूड पर भारत में 37.66% टैरिफ लगता है, जबकि America India के इन्हीं सामानों पर सिर्फ 5.29% टैक्स वसूलता था। ऐसे ही शराब पर भारत 124% से ज्यादा टैक्स लेता है, वहीं अमेरिका सिर्फ 2.49% लेता है।

अब Trump ने India पर जवाबी हमला कर दिया है। उनका कहना है कि इससे America का व्यापार घाटा कम होगा और India को भी समान स्तर पर व्यापार करना सीखना होगा। India और America के बीच फिलहाल करीब 45 अरब डॉलर का व्यापार घाटा है।

इस बीच India सरकार भी एक्टिव हो गई है। सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, जिसमें Tariff मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। वाणिज्य मंत्रालय निर्यातकों से बात कर रहा है और नई रणनीति पर काम कर रहा है। देखना होगा कि India इस चुनौती का सामना कैसे करता है। लेकिन फिलहाल तो कारोबारियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!