36.1 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025

Shashi Tharoor का धमाका! Rahul Gandhi की रणनीति पर उठाए सवाल, Congress को दी करारी चेतावनी”

Shashi Tharoor का धमाका! Rahul Gandhi की रणनीति पर उठाए सवाल, Congress को दी करारी चेतावनी”

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

कांग्रेस नेता Shashi Tharoor ने एक बार फिर Rahul Gandhi को आइना दिखा दिया है। इस बार congress के Ahmedabad session में थरूर ने खुलकर कह दिया कि पार्टी को अब नकारात्मक राजनीति छोड़नी चाहिए और जनता के सामने एक पॉजिटिव और भविष्य की सोच वाला विजन रखना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि congress को केवल इतिहास के पन्नों में नहीं, बल्कि जनता के दिलों में जगह बनानी होगी।

Tharoor का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब congress में अंदरूनी मतभेद की बातें खुलकर सामने आ रही हैं। थरूर, जो खुद congress अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं, पहले भी Rahul Gandhi की रणनीति पर सवाल उठा चुके हैं। इस बार उन्होंने कहा कि बीजेपी और PM Narendra Modi पर लगातार निजी हमले करना बंद कर, congress को अपनी नीतियों और योजनाओं के दम पर जनता को भरोसे में लेना चाहिए।

Shashi Tharoor का ये बयान सीधे-सीधे Rahul Gandhi को निशाना बनाता है, चाहे वो खुलकर नाम न लें। उनका मानना है कि पार्टी को अब उस वोटर वर्ग पर फोकस करना होगा जो 2009 में congress के साथ था लेकिन पिछले तीन चुनावों में दूर चला गया। थरूर ने कहा, “हमें जनता को बताना होगा कि सत्ता में आने के बाद हम क्या करेंगे, सिर्फ विरोध करने से कुछ नहीं होगा।”

Shashi Tharoor ने ये भी इशारा किया कि congress की अंदरूनी राजनीति में उनकी बातें अनसुनी कर दी जाती हैं, लेकिन वे फिर भी अपनी बात कहते रहेंगे। उन्होंने यह तक कहा कि पार्टी को अब सिर्फ अतीत नहीं, बल्कि भविष्य की राजनीति करनी चाहिए।

सवाल अब यह है कि क्या Rahul Gandhi इस बार Shashi Tharoor की सलाह को गंभीरता से लेंगे या फिर ये आवाज फिर से पार्टी के गलियारों में गुम हो जाएगी?

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!