26.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025

Pahalgam हमले के बाद Kashmir में कयामत! आतंकियों के नौ ठिकाने बम धमाकों से उड़ाए, दहशत के साये में घाटी

Pahalgam हमले के बाद Kashmir में कयामत! आतंकियों के नौ ठिकाने बम धमाकों से उड़ाए, दहशत के साये में घाटी

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Pahalgam में 26 लोगों की मौत के बाद Jammu-Kashmir में आतंकियों पर कहर बरपा है। पिछले 72 घंटे में नौ आतंकियों के घर बम धमाकों से उड़ा दिए गए।शनिवार को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के black russia में Farooq Ahmad Tadwa का घर भी तबाह कर दिया। वह Pakistan अधिकृत Kashmir का रहने वाला था।

Bandipora के Jameel Ahmed Sheer Gojri और Pulwama के आमिर नजीर वानी के घर भी बम से उड़ाए गए। जमील 2016 से आतंक में शामिल था और आमिर 2024 में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था। गुरुवार रात Bijbehara के Adil Thokhar और त्राल के Asif Shaikh के घर भी ध्वस्त कर दिए गए।Adil Thokar पर Pahalgam हमले में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस ने Srinagar में 60 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे। हथियार, दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किए। अधिकारियों ने कहा कि आतंक का पूरा नेटवर्क तोड़ने की कोशिश जारी है।

पुलिस ने साफ कहा है कि जो भी देशविरोधी काम करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अब घाटी में हर तरफ डर का माहौल है। सैकड़ों ओवरग्राउंड वर्कर और आतंकियों के समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की कमर तोड़ने की ठान ली है।

मंगलवार को Baisaran में जो हमला हुआ, उसमें ज्यादातर पर्यटक मारे गए। PM Narendra Modi ने कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। घाटी में अब भी तलाशी और छापेमारी चल रही है। आतंक के खिलाफ जंग जारी है। सुरक्षा बल हर एक आतंकवादी को ढूंढकर खत्म करने की कसम खा चुके हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!