Jammu-Kashmir में Pakistan ने एक बार फिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। शनिवार देर रात पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के LOC पर गोलियां बरसाईं। भारतीय सेना ने भी तुरंत और जोरदार जवाब देकर Pakistan को उसकी औकात दिखा दी। ये चौथा दिन था जब Pakisyan ने लगातार सीज़फायर का उल्लंघन किया।
Paksitani फौज ने कुपवाड़ा और पुंछ सेक्टर के इलाकों में छोटे हथियारों से LOC पर फायरिंग शुरू कर दी। Indian सेना ने अपनी पूरी तैयारी दिखाते हुए फौरन मोर्चा संभाला और Pakistan को करारा जवाब दिया। सेना के मुताबिक भारतीय जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं और किसी भी साजिश का माकूल जवाब देने को तैयार हैं।
ये हमला उस समय हुआ जब देश अभी Pahalgam हमले के जख्मों से उबरने की कोशिश कर रहा है। 22 अप्रैल को Pahalgam के Baisaran घाटी में 25 बेगुनाह पर्यटकों और एक Kashmiri को आतंकियों ने बेरहमी से मार डाला था। देशभर में इस हमले को लेकर गुस्सा फैला हुआ है और Pakistan के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है।
Airtcle 370 हटने के बाद से Kashmir में हालात बेहतर हुए थे, लेकिन Pakistan अपनी नापाक हरकतों से शांति भंग करने की साजिश रच रहा है। Indian सेना ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
India ने कूटनीतिक स्तर पर भी Pakistan को घेरने की तैयारी कर ली है। अब Pakistan को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब मिलेगा, चाहे वो सीमा पर हो या अंतरराष्ट्रीय मंचों पर।
