Netherland की राजधानी हेग में India के Foreign Minister S. Jaishankar और Netherland के Foreign Minister Kaspar Veldkamp के बीच हुई मुलाकात में आतंकवाद और India-Pak रिश्तों पर तीखी चर्चा हुई। खासकर Kashmir के Pahalgam में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर दोनों नेताओं के बीच गहन विचार-विमर्श हुआ। Veldkamp ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे “Heinous Terrorism” बताया और India के साथ खड़े रहने की बात दोहराई।
After meeting in #India last month, I was delighted to welcome @DrSJaishankar to The Hague. We discussed the aftermath of the heinous terrorist attack in Pahalgam, and the current halt of hostilities with Pakistan as a step towards de-escalation. 1/2 pic.twitter.com/fQZ7Pdkynv
— Caspar Veldkamp (@ministerBZ) May 19, 2025
Foreign Minister Jaishankar की इस यात्रा को India की कूटनीति में एक अहम मोड़ माना जा रहा है। उन्होंने Netherland के रुख की सराहना करते हुए कहा कि “आतंक के खिलाफ Zero Tolerance की नीति ही एकमात्र विकल्प है।” Jaishankar ने अपने समकक्ष के साथ वैश्विक हालात और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था में India की भूमिका पर भी चर्चा की।
Thank FM Caspar Veldkamp @ministerBZ of the Netherlands for hosting me today in The Hague.
Appreciate Netherlands’ strong condemnation of the Pahalgam attack. And support for zero tolerance against terrorism.
Had wide-ranging discussions on deepening our bilateral partnership… pic.twitter.com/oYgk7ygRvG
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 19, 2025
इस मुलाकात का एक बड़ा संदेश यह भी रहा कि India और Netherland अब सिर्फ सामान्य साझेदार नहीं रहेंगे, बल्कि सुरक्षा, नई तकनीकों और रणनीतिक सहयोग के मजबूत स्तंभ बनकर उभरेंगे। Veldkamp ने कहा, “दुनिया तेजी से बदल रही है, ऐसे में India के साथ दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी समय की मांग है।”
Jaishankar ने हेग में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की और उनके योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि विदेशों में बसे भारतीय ही India की सॉफ्ट पावर का असली चेहरा हैं और उनके प्रयास India-Netherland रिश्तों को और मजबूत करते हैं।
Interacted with representatives of the Indian community this evening.
Value the contribution of the community to building a stronger relationship between India and the Netherlands.
🇮🇳 🇳🇱 pic.twitter.com/bPWk0GrebV
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 19, 2025
Jaishankar इस समय Netherland, Denmark और Germany की आधिकारिक यात्रा पर हैं, जो 19 मई से 24 मई तक चलेगी। यह दौरा India की विदेश नीति को Europe में और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।