Saudi Arabia ने Mecca में हज यात्रियों की सुरक्षा के लिए US Patriot Missile Defense System तैनात कर दिया है। दुनियाभर से लाखों लोग हर साल Hajj करने Mecca पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए यह बड़ा कदम उठाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल करीब 16 लाख हज यात्री Mecca पहुंच सकते हैं। सऊदी सरकार को खुफिया जानकारी मिली थी कि Macca पर ड्रोन या मिसाइल हमला हो सकता है। इसी आशंका के चलते air defense system active किया गया है।
यह सिस्टम America में बना है और दुनिया का सबसे ताकतवर missile defense system माना जाता है। यह एक बार में 100 टारगेट पर नजर रख सकता है और 160 किलोमीटर दूर से मिसाइल को भी गिरा सकता है। इसकी कीमत लगभग 8500 करोड़ रुपये है।
قوات #الدفاع_الجوي.. عينٌ لا تنام، مهمتها سلامة ضيوف الرحمن.#يسر_وطمأنينة pic.twitter.com/bJhtWi0eFW
— وزارة الدفاع (@modgovksa) June 4, 2025
माना जा रहा है कि इस खतरे के पीछे Yemen के हूती विद्रोही हो सकते हैं। ये एक कट्टर शिया संगठन है, जिसे ईरान का समर्थन मिलता है। साल 2016 में भी हूतियों ने Macca की ओर मिसाइल दागी थी, जिसे इसी सिस्टम ने रास्ते में ही नष्ट कर दिया था।
Saudi सरकार ने Mecca की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान भी दिया है। उन्होंने कहा, “हमारी फौज की नजर हर पल मक्का पर है, अल्लाह के मेहमानों की हिफाजत के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे।”
इस वक्त Mecca में निगरानी के लिए हेलिकॉप्टर, कैमरे और सैनिक तैनात हैं। Masjid al-Haram के आसपास सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है।
Saudi Arabia के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। लोग कह रहे हैं – “अल्लाह के घर की रखवाली अब आसमान से हो रही है”
