India-China के बीच रिश्तों में एक बार फिर हलचल मचने वाली है। China के Vice Foreign Minister Sun Weidong इस हफ्ते India आ रहे हैं। यह वही China है, जिसने Operation Sindoor के वक्त Pakistan के साथ खड़ा होकर India को आंखें दिखाई थीं। अब वही dragon शांति और सहयोग की बात करने Delhi की दहलीज पर दस्तक दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक, Sun Weidong दो दिन के India दौरे पर गुरुवार को पहुंच सकते हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात National Security Advisor Ajit Doval से होने की उम्मीद है। बातचीत में सीमा विवाद, व्यापार, और हाल ही के Operation Sindoor से उपजे तनाव जैसे मुद्दे उठ सकते हैं।
India और China के बीच रिश्तों में दरार 2020 की गलवान घाटी झड़प के बाद आई थी। लेकिन अब खबर है कि Ladakh में सैनिकों की वापसी पूरी हो चुकी है और बातचीत का नया दौर शुरू होने वाला है। जनवरी में India के Foreign Secretary Vikram Misri Beijing गए थे, तब रिश्तों को पटरी पर लाने की पहल हुई थी।
हालांकि, चिंता की बात ये है कि Pakistan के साथ China की बढ़ती नज़दीकियां अब भी India के लिए खतरे की घंटी बनी हुई हैं। Operation Sindoor के दौरान Pakistan ने China के हथियारों का इस्तेमाल किया और Beijing खामोश रहा। ऐसे में क्या भरोसा किया जाए?
Sun Weidong का दौरा उस समय हो रहा है जब दोनों देश Kailash Mansarovar Yatra दोबारा शुरू करने पर सहमत हो चुके हैं। साथ ही सीमा पार नदियों और हवाई सेवाओं पर भी प्रगति हुई है। लेकिन dragon कब रुख बदल ले, इसका भरोसा नहीं।
India की नजरें इस दौरे पर टिकी हैं। क्या China वाकई दोस्ती चाहता है या फिर ये कोई नई चाल है — इसका जवाब आने वाले कुछ दिनों में मिल सकता है।
