29.1 C
Delhi
Friday, August 1, 2025

Gautam Gambhir की दमदार वापसी! England दौरे से पहले Team India को मिला नया जोश, अब टेस्ट में मचेगा धमाल

Gautam Gambhir की दमदार वापसी! England दौरे से पहले Team India को मिला नया जोश, अब टेस्ट में मचेगा धमाल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Team India को England के खिलाफ Test Series से पहले बड़ी राहत मिली है। हेड कोच Gautam Gambhir सोमवार रात फिर से Indian Team के साथ जुड़ने वाले हैं। Gambhir कुछ दिनों पहले पारिवारिक कारणों से भारत लौटे थे, लेकिन अब वह दोबारा टीम से जुड़ रहे हैं। 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की Test series से पहले उनकी वापसी को टीम के लिए गेमचेंजर माना जा रहा है।

Gambhir पहले ही टीम के साथ England पहुंच गए थे और practice session की निगरानी कर रहे थे। लेकिन अचानक family emergency के चलते उन्हें India लौटना पड़ा। उनके बिना टीम ने एक Intra-squad matches भी खेला, लेकिन अब जब सीरीज़ शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, तो Gambhir की वापसी से टीम को एक नई ऊर्जा मिलने वाली है।

Rohit Sharma और Virat Kohli जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद Team India एक new era में प्रवेश कर रही है। ऐसे में Shubman Gill की कप्तानी में खेल रही युवा टीम के लिए Gambhir जैसे अनुभवी खिलाड़ी की कोचिंग बहुत अहम मानी जा रही है। गंभीर पहले ही कह चुके हैं कि इस transition period में टीम को गाइड करना उनका सबसे बड़ा मिशन है।

20 जून से 20 अगस्त तक चलने वाली यह सीरीज़ इंग्लैंड के हेडिंग्ले, लॉर्ड्स, ओवल, एजबेस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड जैसे ऐतिहासिक मैदानों पर खेली जाएगी। वहां की पिचें और हालात भारतीय खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण होंगी। लेकिन Gambhir की रणनीति और जज़्बा टीम को मजबूती देगा।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि Gautam Gambhir की वापसी के बाद Team India England की धरती पर क्या कमाल दिखा पाती है। एक तरफ युवा जोश, दूसरी तरफ गंभीर का अनुभव — मुकाबला ज़बरदस्त होने वाला है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!