21.8 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

120 करोड़ ठुकराकर Aamir Khan ने किया बड़ा ऐलान! ‘Sitaare Zameen Par’ कभी नहीं आएगी OTT पर, सिर्फ Theater में चलेगी

120 करोड़ ठुकराकर Aamir Khan ने किया बड़ा ऐलान! 'Sitaare Zameen Par' कभी नहीं आएगी OTT पर, सिर्फ Theater में चलेगी

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

बॉलीवुड सुपरस्टार Aamir Khan ने एक ऐसा फैसला लिया है जो आज के फिल्मी दौर में किसी धमाके से कम नहीं है। उनकी नई फिल्म ‘Sitaare Zameen Par’ अब सिर्फ theater में ही रिलीज़ होगी और OTT पर कभी नहीं आएगी। खुद Aamir Khan ने ये ऐलान किया है, जिससे Netflix मालिकों और सिनेमा प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Aamir Khan ने इस फिल्म के लिए Amazon Prime Video के ₹120 करोड़ के ऑफर को ठुकरा दिया। उन्होंने साफ कहा कि फिल्म को जल्दबाज़ी में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाना सिनेमा के जादू को खत्म करता है। उनका मानना है कि फिल्में theater में ही असली अनुभव देती हैं।

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने Aamir Khan के इस फैसले की जमकर तारीफ की है। MAI के प्रेसिडेंट और PVR-INOX के Chief Kamal Gianchandani ने कहा, “आमिर का ये कदम cinema hall के लिए उम्मीद की नई रौशनी है।” वहीं, Cinepolis India के CEO देवांग संपत ने कहा, “ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, theater में भरोसे का पैगाम है।”

‘Sitaare Zameen Par’ में Aamir Khan एक basketball coach बने हैं जो खास बच्चों की टीम को ट्रेन करते हैं। इस फिल्म में 10 स्पेशल नीड्स बच्चों ने भी डेब्यू किया है। फिल्म को डायरेक्ट किया है RS Prasanna ने और इसमें Genelia D’Souza भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और Aamir का कहना है कि एक साल बाद वह इसे youtube पर free release कर सकते हैं। लेकिन OTT? बिल्कुल नहीं!

Aamir Khan के इस फैसले ने Cinema Hall के भविष्य को एक नई उम्मीद दी है — और ये दिखा दिया है कि असली ‘Star’ वही होता है जो cinema के लिए खड़ा हो।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!