33.1 C
Delhi
Sunday, April 27, 2025

Aamir Khan की बेटी Ira ने तोड़ी चुप्पी! बोलीं- ‘मैं खुद को नाकाम समझती थी’, पिता ने दिया दिल छूने वाला जवाब

Aamir Khan की बेटी Ira ने तोड़ी चुप्पी! बोलीं- 'मैं खुद को नाकाम समझती थी', पिता ने दिया दिल छूने वाला जवाब

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

बॉलीवुड सुपरस्टार Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने हाल ही में अपनी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। Ira ने बताया कि कुछ साल पहले वह खुद को एक बेकार इंसान समझती थीं क्योंकि वह कोई कमाई नहीं कर रही थीं।

28 साल की Ira ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं 26-27 साल की हो गई हूं, मेरे माता-पिता ने मुझ पर बहुत पैसा खर्च किया है, लेकिन मैं कुछ नहीं कर रही थी। मुझे लगा मैं इस दुनिया में बेकार हूं।” Ira की यह बात सुनकर Aamir Khan ने तुरंत उन्हें प्यार भरा जवाब दिया।

Aamir Khan ने कहा, “मेरे लिए ये जरूरी नहीं कि आप पैसे कमा रहे हो या नहीं। आपके काम की अच्छाई मेरे लिए सबसे बड़ी चीज है। आप लोगों की मदद कर रहे हो, बस यही मेरे लिए बहुत मायने रखता है।” Aamir ने आगे कहा कि पैसा तो बस एक वादा होता है, असली महत्व इंसान के काम का होता है।

Ira Khan ने कुछ समय पहले ‘Agatsu Foundation’ नाम की एक संस्था शुरू की है, जो मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर काम करती है। उन्होंने थिएटर और समाजसेवा के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की है, ना कि बॉलीवुड में कदम रखा।

इरा Aamir Khan और उनकी पहली पत्नी Reena Dutta की बेटी हैं। उनका भाई Junaid Khan भी अब फिल्मों में अपना करियर शुरू कर चुका है। इरा ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड Nupur Shikhare से शादी भी कर ली है।

वहीं, Aamir Khan जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ में नजर आएंगे। यह उनकी 2008 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का आध्यात्मिक सीक्वल बताया जा रहा है। हालांकि फिल्म की कास्ट और रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!