बॉलीवुड में एक और स्टारकिड की एंट्री हो गई है, और इस बार यह हैं Shanaya Kapoor। उनकी डेब्यू फिल्म “Aankhon Ki Gustaakhiyan” का पहला पोस्टर सामने आया है, जिसमें वह Vikrant Massey के साथ रोमांटिक अंदाज़ में नजर आ रही हैं। लेकिन जहां कुछ लोग इस नई जोड़ी को लेकर एक्साइटेड हैं, वहीं सोशल मीडिया पर पोस्टर ने बवाल मचा दिया है।
Shanaya और Vikrant एक मेले के झूले (कैरोसेल) पर बैठे नज़र आ रहे हैं, दोनों की आंखें बंद हैं और वे एक-दूसरे के करीब Lean कर रहे हैं। Shanaya ने लाल रंग की चमचमाती ड्रेस पहनी हुई है, जबकि Vikrant ब्राउन जैकेट में नजर आ रहे हैं। पोस्टर देखने में तो ड्रीम सीक्वेंस जैसा लग रहा है, लेकिन इंटरनेट यूज़र्स की नज़रों में सबसे पहले जो चीज़ खटकी, वो थी दोनों के बीच का उम्र का फासला।
Shanaya (25) और Vikrant (38) के बीच 13 साल का अंतर है और सोशल मीडिया पर लोगों ने यही मुद्दा पकड़ लिया। किसी ने लिखा, “उम्र का फर्क साफ दिख रहा है”, तो किसी ने कहा, “ये जोड़ी हजम नहीं हो रही।” वहीं एक यूज़र ने तंज कसते हुए कहा, “Vikrant ने तो एक्टिंग से रिटायरमेंट ले लिया था ना?”
पोस्टर को Shanaya की मां Maheep Kapoor और पापा Sanjay Kapoor ने सपोर्ट किया और इंस्टाग्राम पर हार्ट इमोजी और “God is kind” जैसे कमेंट किए। लेकिन फैंस का मूड कुछ और ही दिखा।
फिल्म “Aankhon Ki Gustaakhiyan” 11 जुलाई 2025 को थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन Santosh Singh ने किया है और म्यूजिक दिया है विशाल मिश्रा ने। हालांकि फिल्म की स्टोरी अभी तक गुप्त रखी गई है।
अब देखना ये है कि ये नई जोड़ी Box Office पर भी जादू चला पाती है या नहीं। फिलहाल तो इंटरनेट पर सिर्फ “Aankhon Ki Gustaakhiyan” चर्चा में हैं।
