Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए खतरनाक आतंकी हमले के बाद Home Minister Amit Shah बुधवार को Baisaran पहुंचे। जहां कुछ दिन पहले सैलानी घूम रहे थे, अब वहां आर्मी तैनात है और मातम छाया हुआ है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। हमले के बाद देशभर में ग़म और ग़ुस्से का माहौल है।
Amit Shaha हेलिकॉप्टर से सीधे Baisaran पहुंचे। उन्होंने हमले की जगह का जायज़ा लिया और अफसरों से बातचीत की। उन्होंने Srinagar के पुलिस कंट्रोल रूम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वो उन परिवारों से मिले जिनके अपने इस हमले में मारे गए।
परिवार के लोग बहुत दुखी थे। कुछ की आंखों में आंसू थे, कुछ काँपते हुए अपनी बात कह रहे थे। उन्होंने Home Minister से इंसाफ की मांग की। Shah ने भरोसा दिया कि जो लोग इस हमले में शामिल हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
Congress नेता केसी Venugopal और Jammu-Kashmir congress अध्यक्ष तारिक कर्रा ने भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सरकार को आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।
यह हमला मंगलवार को हुआ था। आतंकियों ने Baisaran मैदान में गोलियां चलाईं और कई बेगुनाह लोगों की जान ले ली। ये हमला अनुच्छेद 370 हटने के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
हमले के बाद आज Kashmir में बाजार बंद रहे। लोगों ने शांति से विरोध जताया और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। चारों तरफ ग़म का माहौल है।
मंगलवार रात को Amit Shah ने Srinagar में सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बड़ी बैठक की थी। उन्होंने कहा कि जो भी इस हमले में शामिल हैं, उन्हें कड़ी सजा मिलेगी। अब पूरे देश की नज़र इस पर है कि सरकार इस हमले का जवाब कैसे देती है।
