29.1 C
Delhi
Friday, August 1, 2025

Ananya Pandey का फैशन धमाका! Laxmi बनीं ‘Warrior Princess’, रैंप पर बिखेरा जलवा

Ananya Pandey का फैशन धमाका! Laxmi बनीं 'Warrior Princess', रैंप पर बिखेरा जलवा

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Ananya Pandey ने एक बार फिर अपनी स्टनिंग लुक से हर किसी को दीवाना बना दिया। बुधवार को, उन्होंने Lakme Fashion Week 2025 के पहले दिन डिजाइनर Anamika Khanna के कलेक्शन ‘सिल्वर कॉलर’ के लिए रैंप वॉक किया। सिल्वर और इलेक्ट्रिक ब्लू के शानदार आउटफिट में अनन्या का अंदाज इतना दमदार था कि हर किसी की नजरें उन पर टिक गईं।

Ananya ने इस खास लुक पर बात करते हुए कहा, “मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई आर्मर पहन रखा हो। ये आउटफिट मुझे बहुत स्ट्रॉन्ग फील करवा रहा है।” उनका ये बोल्ड अवतार किसी ‘Warrior Princess’ से कम नहीं लग रहा था। डीप नेकलाइन, सिल्वर एम्बेलिशमेंट्स और ब्लू डिटेलिंग वाले इस आउटफिट ने उन्हें एक रॉयल लुक दिया, जिसे उन्होंने स्टेटमेंट सिल्वर आर्म कफ्स के साथ पेयर किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lakmē Fashion Week (@lakmefashionwk)

फैशन को लेकर Ananya ने कहा, “मेरे लिए फैशन सिर्फ मस्ती है, इसमें कोई नियम नहीं होते। इंडस्ट्री में आने के बाद मैंने इसे और ज्यादा एन्जॉय करना शुरू किया है।” Ananya के लिए यह मौका और भी खास था क्योंकि यह पहली बार था जब वह Anamika Khanna के लिए वॉक कर रही थीं।

उन्होंने एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, “ये मेरा पहला अनुभव है अनामिका खन्ना के साथ और वो मेरी पसंदीदा डिजाइनर हैं। Lakme Fashion Week का 25वां साल मेरे लिए भी खास है, क्योंकि ये इवेंट मुझसे सिर्फ एक साल छोटा है।

इस ग्रैंड फैशन शो में अन्य मॉडल्स ने भी सिल्वर, ब्लैक और व्हाइट के अनोखे मिक्स में स्टाइलिश आउटफिट्स कैरी किए। किसी ने सिल्वर एम्ब्रॉइडरी वाली व्हाइट शर्ट पहनी तो किसी ने फ्लोई गाउन में ड्रामा क्रिएट किया।

Lakme Fashion Week के 25वें एडिशन का धमाकेदार समापन 30 March को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई में होगा। लेकिन उससे पहले, Ananya की इस ‘वारियर प्रिंसेस’ वॉक ने फैंस का दिल जीत लिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!