Gujarat में पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर 550 से ज़्यादा Bangladesh नागरिकों को पकड़ा है। ये लोग बिना कानूनी दस्तावेजों के India में रह रहे थे और फर्जी पहचान पत्र बनवाकर सालों से यहां छिपकर जिंदगी बिता रहे थे।
ये कार्रवाई शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक चली। Ahmedabad और Surat में एक साथ छापेमारी की गई। इसमें SOG, क्राइम ब्रांच, AHTU, PCB और लोकल पुलिस की टीमें शामिल थीं।
Surat में 100 से ज़्यादा Bangladeshis को पकड़ा गया, जो नकली दस्तावेजों के सहारे मकान किराए पर लेकर रह रहे थे। वहीं Ahmedabad के चंदोला इलाके में पुलिस ने सुबह 3 बजे से अभियान चलाकर करीब 450 से ज़्यादा लोगों को पकड़ा।
क्राइम ब्रांच के अधिकारी अजीत राजियन ने बताया कि हमें पहले से खबर थी कि चंदोला इलाके में बहुत सारे Bangladeshis छिपे हुए हैं। पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर 457 लोगों को हिरासत में लिया। इन सभी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
Surat के DCP Rajdeep Singh नकुम ने कहा, “ये सभी लोग गैरकानूनी तरीके से भारत आए और नकली पहचान से यहां रह रहे थे। अब इनसे पूछताछ की जाएगी और फिर इन्हें उनके देश वापस भेजा जाएगा।”
जॉइंट पुलिस Kashmir शरद सिंघल ने बताया कि यह कार्रवाई गृह मंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश पर की गई है। उन्होंने कहा, “इस साल अब तक दो केस दर्ज हुए हैं, जिसमें 127 Bangladeshi पकड़े गए थे और 77 को पहले ही उनके देश भेजा जा चुका है।”
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन फर्जी दस्तावेजों को बनवाने में किन लोगों ने मदद की। कुछ दलालों और मकान मालिकों पर भी कार्रवाई हो सकती है। जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
